{"_id":"6974f6af56804ec59505b5c6","slug":"firing-in-rohtak-haryana-crime-news-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: शख्स ने अपने साढ़ू को मारी गोली, साले की शादी में आए थे ससुराल; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: शख्स ने अपने साढ़ू को मारी गोली, साले की शादी में आए थे ससुराल; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
साले की शादी में आए दो साढ़ू आपस में मामूली विवाद को लेकर भिड़ गए जिसके बाद एक ने दूसरे पर गोली चला दी।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साले की शादी में दो साढ़ू आपस में भिड़ गए। एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की पत्नी को साली कह दिया जिस पर दूसरे ने गोली चला दी। निशाना चूकने पर शिकायतकर्ता देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। नई अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई निकेश अहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जनता कॉलोनी निवासी रितेश की शादी का प्रोग्राम भिवानी चुंगी के नजदीक पांचाल धर्मशाला में चल रहा था। देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने शिकायत दी कि वह भी अपनी पत्नी के साथ शादी में आया हुआ था।
यहां जनता कॉलोनी निवासी विक्की भी परिवार सहित आया था जो सोनू का साढ़ू है। आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी। इस दौरान विक्की उसकी पत्नी को साली कहने पर नाराज हो गया। साथ ही, सोनू के साथ झगड़ा करने लगा। सोनू ने जैसे ही खाना डालने के लिए प्लेट उठाई तो विक्की ने पिस्तौल निकाली और बोला-तुझे सबक सिखाता हूं, तू चीज क्या है। इतना कहते ही गोली चला दी। सोनू ने एक तरफ हटकर जान बचाई। गोली दीवार में जा लगी।
शादी में अफरा-तफरी मच गई। शादी में आए लोग आरोपी को पकड़कर बाहर ले आए। तभी आरोपी कार लेकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। शादी समारोह किसी तरह संपन्न हुआ। अब पुलिस आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि वह पिस्तौल कहां से लेकर आया और हथियार सप्लाई करने वाला कौन है।
Trending Videos
शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। नई अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई निकेश अहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जनता कॉलोनी निवासी रितेश की शादी का प्रोग्राम भिवानी चुंगी के नजदीक पांचाल धर्मशाला में चल रहा था। देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने शिकायत दी कि वह भी अपनी पत्नी के साथ शादी में आया हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां जनता कॉलोनी निवासी विक्की भी परिवार सहित आया था जो सोनू का साढ़ू है। आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी। इस दौरान विक्की उसकी पत्नी को साली कहने पर नाराज हो गया। साथ ही, सोनू के साथ झगड़ा करने लगा। सोनू ने जैसे ही खाना डालने के लिए प्लेट उठाई तो विक्की ने पिस्तौल निकाली और बोला-तुझे सबक सिखाता हूं, तू चीज क्या है। इतना कहते ही गोली चला दी। सोनू ने एक तरफ हटकर जान बचाई। गोली दीवार में जा लगी।
शादी में अफरा-तफरी मच गई। शादी में आए लोग आरोपी को पकड़कर बाहर ले आए। तभी आरोपी कार लेकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। शादी समारोह किसी तरह संपन्न हुआ। अब पुलिस आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि वह पिस्तौल कहां से लेकर आया और हथियार सप्लाई करने वाला कौन है।