{"_id":"697526011fdfef96e6060134","slug":"due-to-lack-of-quorum-the-gram-sabha-meetings-were-postponed-and-will-now-be-held-on-the-26th-in-48-villages-rohtak-news-c-17-roh1020-800175-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कोरम के अभाव में टलीं ग्राम सभाएं, अब 48 गांवों में 26 को होंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कोरम के अभाव में टलीं ग्राम सभाएं, अब 48 गांवों में 26 को होंगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राेहतक। गांव के विकास की पटकथा लिखी जाने वाली ग्राम सभा की बैठक शनिवार को कोरम के अभाव में नहीं हो पाई। जिले के विभिन्न खंडों में 60 ग्राम सभा होनी थी। इनमें नए नियमों के अनुसार 40 प्रतिशत आबादी शामिल नहीं हो पाई। नतीजतन बैठक स्थगित करनी पड़ी। अब बैठक 26 जनवरी को होगी।
ग्रामीण विकास को सही दिशा में रफ्तार देने के लिए सरकार का प्रयास ग्राम सभा में बैठक करना सुनिश्चित कराना है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पत्र जारी कर 17, 18 व 24 जनवरी को ग्राम सभाओं की बैठकें रखी गई। साथ ही इनमें 40 प्रतिशत ग्रामीणों की उपस्थिति का नियम भी तय कर दिया।
हालांकि यह नियम किसी भी बैठक में लागू होता नजर नहीं आया। हालांकि कुछ गांवों में लोग इकट्ठा हुए मगर उनकी संख्या 15 या 20 से ऊपर नहीं गई। पंचायत विभाग से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे। कहीं बीडीपीओ तो कहीं एसईपीओ व ग्राम सचिव ग्राम सभा में पहुंचे। यहां घंटों लाेगों का इंतजार कर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। लोगों ने ग्राम सभा में रूचि नहीं दिखाई।
ग्राम सभा की बैठक करने के लिए निर्देश मिले थे। इसके तहत बैठक बुलाई गई। इनमें लोगों की संख्या कम रही। इसलिए अब 26 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक रखी है।
- राजपाल चहल, डीडीपीओ।
Trending Videos
ग्रामीण विकास को सही दिशा में रफ्तार देने के लिए सरकार का प्रयास ग्राम सभा में बैठक करना सुनिश्चित कराना है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पत्र जारी कर 17, 18 व 24 जनवरी को ग्राम सभाओं की बैठकें रखी गई। साथ ही इनमें 40 प्रतिशत ग्रामीणों की उपस्थिति का नियम भी तय कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि यह नियम किसी भी बैठक में लागू होता नजर नहीं आया। हालांकि कुछ गांवों में लोग इकट्ठा हुए मगर उनकी संख्या 15 या 20 से ऊपर नहीं गई। पंचायत विभाग से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे। कहीं बीडीपीओ तो कहीं एसईपीओ व ग्राम सचिव ग्राम सभा में पहुंचे। यहां घंटों लाेगों का इंतजार कर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। लोगों ने ग्राम सभा में रूचि नहीं दिखाई।
ग्राम सभा की बैठक करने के लिए निर्देश मिले थे। इसके तहत बैठक बुलाई गई। इनमें लोगों की संख्या कम रही। इसलिए अब 26 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक रखी है।
- राजपाल चहल, डीडीपीओ।