सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   In Rohtak, a young man who had been released on bail two and a half months ago was chased down and murdered.

Rohtak News: रोहतक में ढाई माह पहले जमानत पर आए युवक की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Sun, 25 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
In Rohtak, a young man who had been released on bail two and a half months ago was chased down and murdered.
31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द
विज्ञापन
रोहतक। शहर के पाड़ा मोहल्ले में शनिवार दोपहर ढाई बजे मीट विक्रेता सावन (27) की झगड़े में बच्चों को छुड़ाने पर गर्दन व पेट में चाकू से चार वार कर हत्या कर दी। ढाई माह पहले जमानत पर आया सावन जान बचाने के लिए पास के मंदिर में जा घुसा लेकिन आरोपियों ने वहां भी नहीं छोड़ा। पिता सुभाष की शिकायत पर 13 युवकों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
Trending Videos

मीट विक्रेता सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पाड़ा मोहल्ले में भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास स्थित मकान में रहते हैं। घर के बाहर ही मीट की दुकान कर रखी है। उसके तीन बेटे बादल, साहिल व सावन हैं। दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह दुकान के बाहर खड़े थे। वहीं पर बुआ का लड़का जयविंद्र उर्फ बच्ची, भतीजा मुनिल व विशाल भी था। मंझला बेटा सावन घर के बाहर खड़ा था। पड़ोसी आशु का भांजा लीलू आकर गाली-गलौज करने लगा।
उसे समझाकर वापस भेजा था, तभी उसका मामा पाड़ा मोहल्ला निवासी आशु उर्फ शिवा, शिवम उर्फ पैतीस, रविंद्र उर्फ मोदू, सुरेंद्र, बिजेंद्र उर्फ घौटाला, धांद, निहाल, शंकर, रितिक उर्फ भीला, नवीन उर्फ फरवर, दीपक उर्फ पागल, कालू उर्फ चिराग व अभिषेक अन्य युवकों के साथ आया।
आरोपियों को देख बेटा सावन जान बचाने के लिए पास के ही भगवान वाल्मीकि मंदिर में जाकर छुप गया। आरोपी आशु, रविंद्र उर्फ मोदू, सुरेंद्र व पैलिस पीछा करते हुए मंदिर में ही पहुंच गए। अन्य आरोपी बाहर खड़े हो गए। आरोपियों ने चाकुओं से एक वार गर्दन, दो पेट में व चौथा पीठ पर किया गया। हमले में उनका बेटा घायल होकर गिर गया।
इसके बाद हमलावर हथियारों समेत मौके से भाग गए। घायल को सिविल अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते भी वारदात अंजाम दी है।

पत्नी बोली-आरोपियों को फांसी दो
मृतक की पत्नी खुशी ने बताया कि घर के बाहर उनका पति सावन साथियों के साथ बैठा था। आरोपी आशु का भांजा लीलू आया। बच्चों के झगड़े में उसे गाली दे रहा था। उसे सिर्फ इतना कहा था कि गाली-गलौज मत कर। थोड़ी देर बाद ही आरोपी साथियों के साथ चाकू, छुरी व अन्य धारदार हथियार लेकर आया और पति की हत्या कर दी। आरोपियों को फांसी दी जाए। बोलीं-जमानत पर आने के बाद उनके पति कोई गलत काम नहीं करते थे। दुकान पर पिता के साथ बैठकर काम करते थे।

घर के पास खेलते समय छोटे बच्चों में हुआ झगड़ा

पुलिस को जांच में पता चला है कि घर के नजदीक खेलते समय छोटे बच्चे आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच सावन झगड़ रहे बच्चों को छुड़ा दिया। इसके बाद आरोपी आशु का 15 वर्षीय भांजा लीलू आ गया। लीलू व सावन के बीच गाली-गलौज हो गई। सावन ने उसे घर जाने के लिए कह दिया। उसने घर जाकर मामा को सावन की शिकायत कर दी। मामा साथियों को लेकर हथियारों समेत वहां आ गया।

आज होगा शव का पोस्टमार्टम

डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि हत्या के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सावन के शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मेरे दोहते व दोहती का क्या होगा, जमाई को भगा-भगाकर मारा
घटनास्थन पर पहुंचीं सुशील देवी ने बताया कि उनकी बेटी खुशी के दो बच्चे हैं। चार साल की लड़की व दो साल का लड़का है। वह अपने दोहते को छोड़ने आई थीं। पता चला कि उनके जमाई को दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। जान बचाने के लिए मंदिर में गया था, वहां भी पीछा नहीं छोड़ा।

दो साल पहले एनडीपीएस एक्ट में हुआ था गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, सावन व उसके भाई साहिल को दो साल पहले पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। ढाई माह पहले सावन को जमानत मिल गई जबकि साहिल अभी जेल में बंद है। सावन का बड़ा भाई बादल घर पर ही है।

घर से निकल मंदिर में नहीं छुपता तो शायद बच जाती जान
दोपहर दोनों पक्षों में झगड़ा होते ही एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। एक-दूसरे पर खाली बोतलें व ईंटें फेंककर मारीं। पुराने गोहाना अड्डे से माता दरवाजा की तरफ जाने वाला रास्ता भी जाम हो गया। दूसरा पक्ष भारी पड़ने पर सावन जान बचाने के लिए घर से निकलकर मंदिर में जाकर छिप गया था। आरोपियों ने उसे मंदिर में जाते देख लिया। हमलावर पीछा हुए पहुंच गए। चार हमलावरों ने अंदर घुसकर धारदार हथियारों से वार किए और मौके से भाग गए। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर सावन घर से मंदिर में जाकर नहीं छुपता तो शायद उसकी जान बच जाती

मंदिर के अंदर से पैदल आया सावन, बाइक पर ही तोड़ दिया दम
हमलावरों के भागते ही लहूलुहान हालत में ही सावन मंदिर से बाहर आया। उसे बाइक पर परिजन सिविल अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने जाते ही मृत घोषित कर दिया। दूसरे साथी साहिल को ज्यादा चोट नहीं आई।

आईपीएस रवींद्र व डीएसपी गुलाब सिंह पहुंचे जांच करने
वारदात की सूचना पाकर अंडर ट्रेनिंग आईपीएस रवींद्र कुमार पुराना सब्जी मंडी थाने के डीएसपी गुलाब सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार व सलारा मोहल्ला पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया के साथ मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद मृतक के पिता सुभाष
की शिकायत पर 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

मोहल्ले में 20 से ज्यादा मीट की दुकानें, हर जगह रखे हुए थे तीन-तीन धारदार छुरी व चाकू
शहर में मीट मार्केट होने के बावजूद 20 से ज्यादा मीट की दुकानें अवैध तरीके से चल रही हैं। हर जगह दो-तीन धारदार छुरी व चाकू रखे रहते हैं। पुलिस व स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर दबिश दे रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए सीआईए व पुरानी सब्जी मंडी थाने की पुलिस दबिश दे रही हैं।
- गुलाब सिंह, डीएसपी

तीन साल की बेटी व डेढ़ साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया
सावन के पिता सुभाष मीट की दुकान चलाते हैं। सावन के दो बच्चे हैं। तीन साल की बेटी व डेढ़ साल का बेटा है। पत्नी खुशी का कहना है कि पति की मौत के अब दोनाें बच्चों को कैसे पालन-पोषण करूंगी।

संवेदनशील इलाका है पाड़ा मोहल्ल, 150 मीटर दूर है पुलिस चौकी
पाड़ा मोहल्ले में सुरक्षा के हिसाब से संवेदनशील इलाकों में माना जाना है। दो पक्षों में झगड़ा होने पर पथराव पहले भी होता रहा है। शनिवार को जहां वारदात हुई है, उससे मात्र 150 मीटर की दूरी पर सलारा मोहल्ला पुलिस चौकी है। यहां नशीला पदार्थ बेचने के केस भी सामने आ चुके हैं।

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

31...रोहतक शहर के पाड़ा मोहल्ले में युवक की हत्या के बाद डीएसपी गुलाब सिंह को घटना की जानकारी द

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed