{"_id":"69752a78aefc6e927a010a4f","slug":"one-brother-in-law-shot-another-for-calling-his-wife-his-sister-in-law-at-a-wedding-rohtak-news-c-17-roh1019-799960-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: शादी में पत्नी को साली कहने पर एक साढ़ू ने दूसरे पर चलाई गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: शादी में पत्नी को साली कहने पर एक साढ़ू ने दूसरे पर चलाई गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। साले की शादी में दो साढ़ू आपस में भिड़ गए। एक साढ़ू ने पत्नी को साली कहने पर दूसरे पर गोली चला दी। निशाना चूकने पर शिकायतकर्ता यूपी के आजमगढ़ के गांव नहोली, हाल में देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
नई अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई निकेश अहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जनता कॉलोनी निवासी रितेश की शादी का प्रोग्राम भिवानी चुंगी के नजदीक पांचाल धर्मशाला में चल रहा था। देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने शिकायत दी है कि वह भी सपत्नी शादी में आया हुआ था।
यहां जनता कॉलोनी निवासी विक्की भी परिवार सहित आया था जो सोनू का साढ़ू है। आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी। आरोप है कि विक्की उसकी पत्नी को साली कहने पर नाराज हो गया। साथ ही, सोनू के साथ झगड़ा करने लगा।
सोनू ने जैसे ही खाना डालने के लिए प्लेट उठाई तो विक्की ने पिस्तौल निकाली और बोला-तुझे सबक सिखाता हूं, तू चीज क्या है। इतना कहते ही गोली चला दी। सोनू ने एक तरफ हटकर जान बचाई। गोली दीवार में जा लगी।
शादी में अफरा-तफरी मच गई। शादी में आए लोग आरोपी को पकड़कर बाहर ले आए। तभी आरोपी कार लेकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा।
शादी समारोह किसी तरह संपन्न हुआ। अब पुलिस आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर यह पूछताछ कर रही है कि वह पिस्तौल कहां से लेकर आया। हथियार सप्लाई करने वाला कौन है।
Trending Videos
रोहतक। साले की शादी में दो साढ़ू आपस में भिड़ गए। एक साढ़ू ने पत्नी को साली कहने पर दूसरे पर गोली चला दी। निशाना चूकने पर शिकायतकर्ता यूपी के आजमगढ़ के गांव नहोली, हाल में देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
नई अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई निकेश अहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जनता कॉलोनी निवासी रितेश की शादी का प्रोग्राम भिवानी चुंगी के नजदीक पांचाल धर्मशाला में चल रहा था। देव कॉलोनी निवासी सोनू यादव ने शिकायत दी है कि वह भी सपत्नी शादी में आया हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां जनता कॉलोनी निवासी विक्की भी परिवार सहित आया था जो सोनू का साढ़ू है। आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी। आरोप है कि विक्की उसकी पत्नी को साली कहने पर नाराज हो गया। साथ ही, सोनू के साथ झगड़ा करने लगा।
सोनू ने जैसे ही खाना डालने के लिए प्लेट उठाई तो विक्की ने पिस्तौल निकाली और बोला-तुझे सबक सिखाता हूं, तू चीज क्या है। इतना कहते ही गोली चला दी। सोनू ने एक तरफ हटकर जान बचाई। गोली दीवार में जा लगी।
शादी में अफरा-तफरी मच गई। शादी में आए लोग आरोपी को पकड़कर बाहर ले आए। तभी आरोपी कार लेकर भाग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा।
शादी समारोह किसी तरह संपन्न हुआ। अब पुलिस आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर यह पूछताछ कर रही है कि वह पिस्तौल कहां से लेकर आया। हथियार सप्लाई करने वाला कौन है।