{"_id":"69752f69f344a0ee060bb408","slug":"moldy-jaggery-reaches-schools-agency-to-recall-rohtak-news-c-17-roh1020-800120-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: विद्यालयों में पहुंचा फफूंद लगा गुड़, वापस मंगाएगी एजेंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: विद्यालयों में पहुंचा फफूंद लगा गुड़, वापस मंगाएगी एजेंसी
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
28...रोहतक के कलानौर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय में सप्लाई हुआ फफूंद लगा गुड़। स्रोत : विद्यालय
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों में मिड-डे मील के लिए फफूंद लगा गुड़ सप्लाई हो गया है। इससे अधिकारियों के लिए चिंता खड़ी हो गई है। गुड़ में फफूंद लगने व पिघलने की शिकायतें आई हैं। विद्यालयों से इसकी शिकायत मिलते ही विभाग ने हरकत में आकर एजेंसी को खराब गुड़ वापस मंगवाने के लिए कहा है।
जिले में 38 हजार विद्यालयों में 8वीं तक के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिड-डे मील योजना के तहत भोजन वितरित किया जाता है। गुड़ से बनने वाले व्यंजन भी बच्चों खाने में दिए जाते हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य उप प्रधान ललित कुमार ने बताया कि कलानौर ब्लॉक के स्कूलों में खराब गुड़ सप्लाई किया गया है। गुड़ का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। विभाग को अवगत करवाकर इसे प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है।
गुड़ की एक्सपायर डेट भी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गुड़ से बनने वाले व्यंजनों के लिए शिक्षक अपने खर्च से गुड़ मंगवा रहे हैं ताकि बच्चों की सेहत प्रभावित न हो।
-- -- -- --
संबंधित एजेंसी व विभाग मुख्यालय को इस समस्या के बारे में अवगत करवा दिया है। जिन-जिन विद्यालयों में पुराना गुड़ सप्लाई हुआ, वहां से वापस मंगवाया जाएगा। जल्द बेहतर गुणवत्ता का गुड़ स्कूलों में सप्लाई होगा।
- दिलजीत सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
रोहतक। शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों में मिड-डे मील के लिए फफूंद लगा गुड़ सप्लाई हो गया है। इससे अधिकारियों के लिए चिंता खड़ी हो गई है। गुड़ में फफूंद लगने व पिघलने की शिकायतें आई हैं। विद्यालयों से इसकी शिकायत मिलते ही विभाग ने हरकत में आकर एजेंसी को खराब गुड़ वापस मंगवाने के लिए कहा है।
जिले में 38 हजार विद्यालयों में 8वीं तक के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिड-डे मील योजना के तहत भोजन वितरित किया जाता है। गुड़ से बनने वाले व्यंजन भी बच्चों खाने में दिए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य उप प्रधान ललित कुमार ने बताया कि कलानौर ब्लॉक के स्कूलों में खराब गुड़ सप्लाई किया गया है। गुड़ का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। विभाग को अवगत करवाकर इसे प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है।
गुड़ की एक्सपायर डेट भी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गुड़ से बनने वाले व्यंजनों के लिए शिक्षक अपने खर्च से गुड़ मंगवा रहे हैं ताकि बच्चों की सेहत प्रभावित न हो।
संबंधित एजेंसी व विभाग मुख्यालय को इस समस्या के बारे में अवगत करवा दिया है। जिन-जिन विद्यालयों में पुराना गुड़ सप्लाई हुआ, वहां से वापस मंगवाया जाएगा। जल्द बेहतर गुणवत्ता का गुड़ स्कूलों में सप्लाई होगा।
- दिलजीत सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी