{"_id":"6941b66afd7cae2efc06488d","slug":"food-delivery-business-flourishing-in-the-city-rohtak-news-c-17-roh1020-778844-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: शहर में फल फूल रहा फूड डिलीवरी का कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: शहर में फल फूल रहा फूड डिलीवरी का कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
09...रोहतक स्थित सोनीपत स्टैंड के पास एक रसोई घर में खाने का टिफिन देती महिला। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। लोगों की जीवन शैली में आ रहे बदलाव के चलते फूड डिलीवरी का कारोबार शहर में फल फूल रहा है। कार्यालयों में काम की व्यस्तता हो या घर पर रहते हुए ऑनलाइन खाना मंगाने का बढ़ता चलन, चाहे जो भी हो लेकिन फूड डिलीवरी कारोबार में वृद्धि होती जा रही है। ब्रेक फास्ट से लेकर लंच व डिनर तक के आर्डर ऑनलाइन व ऑफलाइन खूब हो रहे हैं।
स्थानीय टिफिन सर्विस के अलावा बड़ी कंपनियां भी इस कारोबार से जुड़ी हैं। शहर में सोनीपत स्टैंड पर फूड कारोबार से जुड़ी महिला ज्योति व दुर्गा काॅलोनी के पास टिफिन सर्विस कार्य से जुड़े कारीगर शुभम ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार शहर में फूड डिलीवरी कारोबार से जुड़े 125 से अधिक रसोईघर हैं। बड़ी कंपनियां भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले रही हैं।
एक करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
शहर में हर महीने एक करोड़ से अधिक के फूड डिलीवरी के कारोबार का अनुमान है। दुर्गा काॅलोनी, देव कॉलोनी, सोनीपत स्टैंड, शीला बाईपास, हिसार बाईपास, गोहाना अड्डा, भिवानी स्टैंड चौक, दिल्ली बाईपास, झज्जर रोड सहित और भी तमाम स्थानों पर फूड डिलीवरी के लिए रसोईघर देखे जा सकते हैं। जहां से रोजाना 6-7 हजार टिफिन ऑर्डर पर भेजे जा रहे हैं।
Trending Videos
स्थानीय टिफिन सर्विस के अलावा बड़ी कंपनियां भी इस कारोबार से जुड़ी हैं। शहर में सोनीपत स्टैंड पर फूड कारोबार से जुड़ी महिला ज्योति व दुर्गा काॅलोनी के पास टिफिन सर्विस कार्य से जुड़े कारीगर शुभम ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार शहर में फूड डिलीवरी कारोबार से जुड़े 125 से अधिक रसोईघर हैं। बड़ी कंपनियां भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
शहर में हर महीने एक करोड़ से अधिक के फूड डिलीवरी के कारोबार का अनुमान है। दुर्गा काॅलोनी, देव कॉलोनी, सोनीपत स्टैंड, शीला बाईपास, हिसार बाईपास, गोहाना अड्डा, भिवानी स्टैंड चौक, दिल्ली बाईपास, झज्जर रोड सहित और भी तमाम स्थानों पर फूड डिलीवरी के लिए रसोईघर देखे जा सकते हैं। जहां से रोजाना 6-7 हजार टिफिन ऑर्डर पर भेजे जा रहे हैं।