{"_id":"694079d88c4c9a26d001060e","slug":"haryana-shines-at-the-mumbai-international-film-festival-with-three-films-from-om-kaushik-films-winning-awards-rohtak-news-c-17-roh1019-778340-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा का परचम, ओम कौशिक फिल्म्स की तीन फिल्मों को अवॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा का परचम, ओम कौशिक फिल्म्स की तीन फिल्मों को अवॉर्ड
विज्ञापन
19...मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिलने के बाद उपस्थित हरीओम कौशिक व अन्य। स्रोत
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई जैसे महानगर से अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता। जब मेहनत, लगन और कंटेंट की सच्चाई साथ हो तो सपने हकीकत बन जाते हैं। रोहतक स्थित सुपवा के एलुमनी व कंसल्टेंट हरिओम कौशिक, डायरेक्टर अनमोल दर्शन व अनिल चंडालिया की तीन फिल्मों चिड़िया, वनवास व ऑपरेशन मेवात ने बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नाम रोशन किया है।
12 से 14 दिसंबर तक वेदा कुनबा थिएटर, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बनीं इन फिल्मों को एक साथ अवॉर्ड मिला है।
फिल्म चिड़िया...
निर्माता निर्देशक हरिओम कौशिक ने बताया कि फिल्म चिड़िया को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म बाप-बेटी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन संदीप सबरवाल ने किया है जबकि प्रमुख भूमिकाओं में चेतना दहिया और नवीन ओहल्याण ने संवेदनशील अभिनय किया है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों की बदलती भूमिका को बेहद सादगी और गहराई से दर्शाया गया है। फिल्म में प्रभावशाली अभिनय के लिए गीता सरोहा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके अभिनय को महिला पात्र की मजबूती और भावनात्मक प्रस्तुति के रूप में सराहा गया।
ऑपरेशन मेवात....
हरिओम कौशिक ने बताया कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित दूसरी फिल्म ऑपरेशन मेवात के निर्देशक अनमोल दर्शन को फाउंडर्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया। फिल्म ने सिनेमा के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सशक्त संदेश दिया।
वनवास...
फिल्म वनवास एक संवेदनशील और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कहानी है जो विधवा मां की मोहब्बत, संघर्ष और समाज की संकीर्ण सोच को गहराई से उजागर करती है। सुपवा के चार छात्रों की ओर से निर्मित यह फिल्म महिला सशक्तीकरण का संदेश देती है। कहानी एक ऐसी विधवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो पति की मृत्यु के बाद अकेले अपने बेटे का पालन-पोषण करती है लेकिन जैसे-जैसे बेटा बड़ा होता है, समाज और स्वयं बेटे की सोच मां की स्वतंत्रता और भावनाओं पर सवाल उठाने लगती है।
हरिओम कौशिक का कहना है कि हरियाणा के गांव से निकलकर मुंबई में अवॉर्ड मिलना गर्व का क्षण है। सिनेमा कभी व्यक्तिगत नहीं होता, यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।
कहा, आज रिश्ते मोबाइल फोन तक सिमटते जा रहे हैं, ऐसे में सिनेमा का दायित्व है कि वह भावनाओं को फिर से जिंदा करें। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं, बशर्ते सोच बड़ी और मेहनत सच्ची हो।
-- -- -- -- -सुपवा के कुलपति अमित आर्या व हरिओम कौशिक को दिया गया गेस्ट ऑफ ऑनर
फिल्म जगत की कई हस्तियों को जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा गया है। इसमें सुपवा के कुलपति अमित आर्या और हरिओम कौशिक शामिल हैं।
Trending Videos
रोहतक। हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई जैसे महानगर से अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता। जब मेहनत, लगन और कंटेंट की सच्चाई साथ हो तो सपने हकीकत बन जाते हैं। रोहतक स्थित सुपवा के एलुमनी व कंसल्टेंट हरिओम कौशिक, डायरेक्टर अनमोल दर्शन व अनिल चंडालिया की तीन फिल्मों चिड़िया, वनवास व ऑपरेशन मेवात ने बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नाम रोशन किया है।
12 से 14 दिसंबर तक वेदा कुनबा थिएटर, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बनीं इन फिल्मों को एक साथ अवॉर्ड मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म चिड़िया...
निर्माता निर्देशक हरिओम कौशिक ने बताया कि फिल्म चिड़िया को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म बाप-बेटी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन संदीप सबरवाल ने किया है जबकि प्रमुख भूमिकाओं में चेतना दहिया और नवीन ओहल्याण ने संवेदनशील अभिनय किया है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों की बदलती भूमिका को बेहद सादगी और गहराई से दर्शाया गया है। फिल्म में प्रभावशाली अभिनय के लिए गीता सरोहा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके अभिनय को महिला पात्र की मजबूती और भावनात्मक प्रस्तुति के रूप में सराहा गया।
ऑपरेशन मेवात....
हरिओम कौशिक ने बताया कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित दूसरी फिल्म ऑपरेशन मेवात के निर्देशक अनमोल दर्शन को फाउंडर्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया। फिल्म ने सिनेमा के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सशक्त संदेश दिया।
वनवास...
फिल्म वनवास एक संवेदनशील और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कहानी है जो विधवा मां की मोहब्बत, संघर्ष और समाज की संकीर्ण सोच को गहराई से उजागर करती है। सुपवा के चार छात्रों की ओर से निर्मित यह फिल्म महिला सशक्तीकरण का संदेश देती है। कहानी एक ऐसी विधवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो पति की मृत्यु के बाद अकेले अपने बेटे का पालन-पोषण करती है लेकिन जैसे-जैसे बेटा बड़ा होता है, समाज और स्वयं बेटे की सोच मां की स्वतंत्रता और भावनाओं पर सवाल उठाने लगती है।
हरिओम कौशिक का कहना है कि हरियाणा के गांव से निकलकर मुंबई में अवॉर्ड मिलना गर्व का क्षण है। सिनेमा कभी व्यक्तिगत नहीं होता, यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।
कहा, आज रिश्ते मोबाइल फोन तक सिमटते जा रहे हैं, ऐसे में सिनेमा का दायित्व है कि वह भावनाओं को फिर से जिंदा करें। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं, बशर्ते सोच बड़ी और मेहनत सच्ची हो।
फिल्म जगत की कई हस्तियों को जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा गया है। इसमें सुपवा के कुलपति अमित आर्या और हरिओम कौशिक शामिल हैं।