{"_id":"694da985d5b58c858d0fe374","slug":"haryanas-team-won-18-medals-in-the-national-thang-ta-competition-rohtak-news-c-17-roh1020-783305-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नेशनल थांग-ता प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने जीते 18 पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नेशनल थांग-ता प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने जीते 18 पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। 31वीं जूनियर नेशनल थांग-ता प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 5 रजत, 11 कांस्य समेत कुल 18 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता असम में आयोजित की गई।
थांग-ता एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव मदन लाल बागड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हरियाणा की ओर से अक्ष व हिमांशी शर्मा ने स्वर्ण पदक, पूर्व, गुलशन, अरुष, वरुण किशोर व आयुषी ने रजत पदक जीते।
कुलजीत, कार्तिकेय सैनी, विराट कादयान, वंश भाटिया, मयंक, शक्ति सहरावत, योगवीर, हिमांक भाटिया, नव्या जैन व भाविका राठी ने कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों को सीनियर कोच नितिन बोहत, सरदार करनैल सिंह एवं विक्रम सिंह कादयान के कुशल प्रशिक्षण का लाभ मिला जिनकी कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से हरियाणा थांग-ता टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई।
Trending Videos
रोहतक। 31वीं जूनियर नेशनल थांग-ता प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 5 रजत, 11 कांस्य समेत कुल 18 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता असम में आयोजित की गई।
थांग-ता एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव मदन लाल बागड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हरियाणा की ओर से अक्ष व हिमांशी शर्मा ने स्वर्ण पदक, पूर्व, गुलशन, अरुष, वरुण किशोर व आयुषी ने रजत पदक जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलजीत, कार्तिकेय सैनी, विराट कादयान, वंश भाटिया, मयंक, शक्ति सहरावत, योगवीर, हिमांक भाटिया, नव्या जैन व भाविका राठी ने कांस्य पदक जीता। इन खिलाड़ियों को सीनियर कोच नितिन बोहत, सरदार करनैल सिंह एवं विक्रम सिंह कादयान के कुशल प्रशिक्षण का लाभ मिला जिनकी कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से हरियाणा थांग-ता टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई।