{"_id":"69091b3f0daa92ca8a0beec3","slug":"in-rohtak-a-wife-fed-up-with-her-husband-consumed-poison-along-with-her-two-daughters-resulting-in-their-death-rohtak-news-c-17-roh1019-756383-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रोहतक में पति से तंग पत्नी ने दो बेटियों संग खाया जहर, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rohtak News: रोहतक में पति से तंग पत्नी ने दो बेटियों संग खाया जहर, महिला की मौत
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                माई सिटी रिपोर्टर
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
रोहतक। शहर की राजेंद्रा कॉलोनी में पति से तंग अन्नु (29) ने रेलवे पार्क में जाकर दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ (सल्फास) निगल लिया। गंभीर हालत में भाई ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई।
बेटी सोनाक्षी (10) व छाया (08) का पीजीआई के वार्ड नंबर दो में उपचार चल रहा है। शिवाजी कॉलोनी थाने में महिला के पति, ननद व ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा कॉलोनी निवासी नीरज ने बताया कि वे छह भाई-बहन हैं। उनकी बहन अन्नु की शादी 2014 में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही बहन व जीजा के बीच झगड़ा होने लगा।
उनकी बहन डेढ़ साल से मायके में रह रही थीं। इसके बावजूद जीजा फोन करके उनको परेशान करता रहता था। रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी घर आया और उसकी बहन से झगड़ा किया। घर का दरवाजा तोड़कर चला गया।
इस कारण उसकी बहन और परेशान हो गई। वह दोपहर को घर पहुंचा तो बहन ने सारी बातें बताई। रविवार को शाम 4 बजे वह विशाल नगर में अपने मेडिकल स्टोर पर चले गए।
इसके बाद भांजी सोनाक्षी का फोन आया कि मां रेलवे पार्क में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह पार्क में पहुंचे तो अन्नु बेहोश हालत में थीं जबकि भांजी सोनाक्षी व छाया उल्टियां कर रही थीं। उसने बहन व दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया। अन्नु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
.........
बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं दी पिता ने
नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप उसकी बहन ही नहीं बेटियों को पीटता था। इतना ही नहीं आरोपी बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं देता था। आरोप है कि उनकी बहन को तंग करने में जीजा संदीप की बहन व बहनोई भी शामिल हैं।
पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव भाई के हवाले कर दिया है। भाई ने वैश्य संस्था के नजदीक प्राचीन शिव मंदिर श्मशान में अंतिम संस्कार किया है। महिला की दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
- इंस्पेक्टर राकेश सैनी, प्रभारी शिवाजी कॉलोनी थाना
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                रोहतक। शहर की राजेंद्रा कॉलोनी में पति से तंग अन्नु (29) ने रेलवे पार्क में जाकर दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ (सल्फास) निगल लिया। गंभीर हालत में भाई ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई।
बेटी सोनाक्षी (10) व छाया (08) का पीजीआई के वार्ड नंबर दो में उपचार चल रहा है। शिवाजी कॉलोनी थाने में महिला के पति, ननद व ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा कॉलोनी निवासी नीरज ने बताया कि वे छह भाई-बहन हैं। उनकी बहन अन्नु की शादी 2014 में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही बहन व जीजा के बीच झगड़ा होने लगा।
उनकी बहन डेढ़ साल से मायके में रह रही थीं। इसके बावजूद जीजा फोन करके उनको परेशान करता रहता था। रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी घर आया और उसकी बहन से झगड़ा किया। घर का दरवाजा तोड़कर चला गया।
इस कारण उसकी बहन और परेशान हो गई। वह दोपहर को घर पहुंचा तो बहन ने सारी बातें बताई। रविवार को शाम 4 बजे वह विशाल नगर में अपने मेडिकल स्टोर पर चले गए।
इसके बाद भांजी सोनाक्षी का फोन आया कि मां रेलवे पार्क में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह पार्क में पहुंचे तो अन्नु बेहोश हालत में थीं जबकि भांजी सोनाक्षी व छाया उल्टियां कर रही थीं। उसने बहन व दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया। अन्नु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
.........
बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं दी पिता ने
नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप उसकी बहन ही नहीं बेटियों को पीटता था। इतना ही नहीं आरोपी बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं देता था। आरोप है कि उनकी बहन को तंग करने में जीजा संदीप की बहन व बहनोई भी शामिल हैं।
पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव भाई के हवाले कर दिया है। भाई ने वैश्य संस्था के नजदीक प्राचीन शिव मंदिर श्मशान में अंतिम संस्कार किया है। महिला की दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
- इंस्पेक्टर राकेश सैनी, प्रभारी शिवाजी कॉलोनी थाना