{"_id":"6962afe59f2d9f54700e6bfc","slug":"monica-anand-was-unanimously-elected-as-the-vice-chairperson-of-the-municipal-council-rohtak-news-c-17-roh1020-791868-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मोनिका आनंद सर्वसम्मति से बनीं नपा वाइस चेयरपर्सन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मोनिका आनंद सर्वसम्मति से बनीं नपा वाइस चेयरपर्सन
विज्ञापन
चुनाव में जीत के बाद कलानौर नगर पालिका की वाइस चेयरमैन मोनिका आनंद पार्षदों के साथ। संवाद
विज्ञापन
कलानौर। नगर पालिका में वाइस चेयरपर्सन पद का चुनाव शनिवार दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार व नपा सचिव विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी 16 पार्षदों व नपा चेयरपर्सन निर्मला देवी ने सहभागिता निभाई।
वार्ड नंबर 16 के पार्षद राजकुमार उर्फ राजू फौजी ने एसडीएम के समक्ष सर्वसम्मति से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। इसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया। वार्ड नंबर चार की पार्षद भाजपा समर्थित मोनिका आनंद को सर्वसम्मति से नगर पालिका की वाइस चेयरपर्सन चुना गया। सभी पार्षदों ने उनके समर्थन पर सहमति जताई।
चुनाव के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कलानौर के विकास के लिए सभी को मिल-जुलकर, बिना किसी भेदभाव के कार्य करना चाहिए। नई वाइस चेयरपर्सन के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस मौके पर पार्षद हरप्रीत सिंह जुनेजा, सत्यवान भट्टी, सन्नी, कमलेश रानी, सन्नी मिगलानी, मनजीत सिंह, कांता देवी, अमित कुमार, रामबीर,काजल, प्रवीण कुमारी, माननीया, प्रियंका, रेणु डाबला मौजूद रहीं।
पुराने उम्मीदवार पर नहीं बन सकी सहमति
भाजपा की तरफ से प्रियंका पुनियानी को पहले उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके बाद कुछ पार्षदों की सहमति नहीं बन पाई और नपा वाइस चेयरपर्सन का चुनाव रद्द हो गया। इस बार पार्टी ने कोई बड़ा रिस्क नहीं लिया और सभी पार्षदों की सहमति से रायशुमारी की। इसमें भाजपा की ही मोनिका आनंद का पलड़ा भारी रहा। ऐसे में पार्टी को अंतिम समय में उम्मीदवार बदलना पड़ा।
Trending Videos
वार्ड नंबर 16 के पार्षद राजकुमार उर्फ राजू फौजी ने एसडीएम के समक्ष सर्वसम्मति से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। इसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया। वार्ड नंबर चार की पार्षद भाजपा समर्थित मोनिका आनंद को सर्वसम्मति से नगर पालिका की वाइस चेयरपर्सन चुना गया। सभी पार्षदों ने उनके समर्थन पर सहमति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कलानौर के विकास के लिए सभी को मिल-जुलकर, बिना किसी भेदभाव के कार्य करना चाहिए। नई वाइस चेयरपर्सन के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस मौके पर पार्षद हरप्रीत सिंह जुनेजा, सत्यवान भट्टी, सन्नी, कमलेश रानी, सन्नी मिगलानी, मनजीत सिंह, कांता देवी, अमित कुमार, रामबीर,काजल, प्रवीण कुमारी, माननीया, प्रियंका, रेणु डाबला मौजूद रहीं।
पुराने उम्मीदवार पर नहीं बन सकी सहमति
भाजपा की तरफ से प्रियंका पुनियानी को पहले उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके बाद कुछ पार्षदों की सहमति नहीं बन पाई और नपा वाइस चेयरपर्सन का चुनाव रद्द हो गया। इस बार पार्टी ने कोई बड़ा रिस्क नहीं लिया और सभी पार्षदों की सहमति से रायशुमारी की। इसमें भाजपा की ही मोनिका आनंद का पलड़ा भारी रहा। ऐसे में पार्टी को अंतिम समय में उम्मीदवार बदलना पड़ा।