{"_id":"69695d073770b7e14f0a86a8","slug":"most-wanted-liquor-smuggler-absconding-for-eight-months-arrested-rohtak-news-c-17-roh1020-794578-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: आठ माह से फरार मोस्टवांटेड शराब तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: आठ माह से फरार मोस्टवांटेड शराब तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कलानौर। कलानौर पुलिस को अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले में उल्लेखनीय सफलता मिली है। गुजरात व राजस्थान पुलिस की ओर से मोस्टवांटेड घोषित किए गए लवीण पुत्र नरेंद्र कुमार, निवासी पटियाला को कलानौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पिछले आठ महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। बताया गया है कि अवैध शराब से लदे ट्रक से जुड़े इस मामले में कलानौर पुलिस ने मई 2025 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार बना हुआ था और पुलिस को चकमा देता रहा।
काहनौर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पंजाब से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस को तीन दिन का रिमांड मिला है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।
Trending Videos
आरोपी पिछले आठ महीनों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। बताया गया है कि अवैध शराब से लदे ट्रक से जुड़े इस मामले में कलानौर पुलिस ने मई 2025 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार बना हुआ था और पुलिस को चकमा देता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
काहनौर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पंजाब से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस को तीन दिन का रिमांड मिला है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।