Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Punjab University Chandigarh became the champions of the North Zone Women's Tennis Tournament in Rohtak
{"_id":"6969ceddfe794b2db70098cb","slug":"video-punjab-university-chandigarh-became-the-champions-of-the-north-zone-womens-tennis-tournament-in-rohtak-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बनी नॉर्थ जोन महिला टेनिस प्रतियोगिता की चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बनी नॉर्थ जोन महिला टेनिस प्रतियोगिता की चैंपियन
रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:08 AM IST
Link Copied
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जबकि प्रतियोगिता में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही जबकि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने तीसरा व मेजबान एमडीयू की टीम चौथे स्थान पर रही। चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की खिलाड़ी सायरा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
एमडीयू के खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालयों में खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, समर्पण और निरंतर अभ्यास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
एमडीयू खेल परिषद की अध्यक्ष डॉ. राजवंती ने सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों का अभिनंदन करते हुए कहा कि एमडीयू खेलों के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
खेल निदेशक एवं खेल परिषद की सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी स्टाफ और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समन्वयन सहायक खेल निदेशक डॉ. तेजपाल और टेनिस कोच श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, विजेता टीमों के खिलाड़ी व स्टाफ, खेल प्रेमी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।