{"_id":"682d561d5511f0681a0e5598","slug":"murder-of-youth-in-rohtak-body-thrown-near-ladhhot-minor-culvert-many-serious-injury-marks-found-on-body-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में युवक की हत्या: शव को लाढ़ोत माइनर पुलिया के पास फेंका, शरीर पर मिले कई गंभीर चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में युवक की हत्या: शव को लाढ़ोत माइनर पुलिया के पास फेंका, शरीर पर मिले कई गंभीर चोट के निशान
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 21 May 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह भालोट से लाढ़ोत जाने वाली माइनर की पुलिया पुलिया के पास नहर में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी।

मृतक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र स्थित भालौट निवासी एक युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। युवक की पहचान भालौट निवासी नीरज के रूप में हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह भालोट से लाढ़ोत जाने वाली माइनर की पुलिया पुलिया के पास नहर में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने एफएसएल की टीम प्रभारी डॉ सरोज दहिया को बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भी मौके पर जांच मायना करने के बाद युवक के शरीर पर कई चोट के निशान दर्ज किए हैं। साफ है कि युवक की हत्या कर माइनर पुल के पास फेंका गया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है।