{"_id":"6963f221e5f527bc2a08ee04","slug":"nia-sharma-has-been-selected-for-the-kss-india-team-trials-rohtak-news-c-17-roh1019-792586-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: केएसएस इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए निया शर्मा का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: केएसएस इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए निया शर्मा का चयन
विज्ञापन
44 कोच के साथ निआ शर्मा। स्रोत:परिजन
विज्ञापन
रोहतक। सेक्टर-1 की रहने वाली निया शर्मा ने खेल जगत में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। निया ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सफलता पाई है। वह अब आईएसएसएफ क्वालिफाइड शूटर भी बन गई हैं। इसके साथ ही निया का चयन केएसएस इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए हो गया है।
यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित की गई थी। निशानेबाजी के साथ-साथ निया शर्मा टेबल टेनिस में भी पहले से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
वर्ष 2019 में आयोजित पहली भारतीय टेबल टेनिस मैराथन में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। इसी वर्ष प्रोमेथियस स्वर्ण कप प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया।
वर्ष 2020 में आयोजित तृतीय ओपन एसआरएस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी निया ने रजत पदक हासिल किया। इसके बाद वर्ष 2022 में आयोजित चतुर्थ ओपन एसआरएस प्रतियोगिता में भी उन्होंने रजत पदक जीता।
Trending Videos
यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित की गई थी। निशानेबाजी के साथ-साथ निया शर्मा टेबल टेनिस में भी पहले से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2019 में आयोजित पहली भारतीय टेबल टेनिस मैराथन में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। इसी वर्ष प्रोमेथियस स्वर्ण कप प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया।
वर्ष 2020 में आयोजित तृतीय ओपन एसआरएस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी निया ने रजत पदक हासिल किया। इसके बाद वर्ष 2022 में आयोजित चतुर्थ ओपन एसआरएस प्रतियोगिता में भी उन्होंने रजत पदक जीता।