{"_id":"6954d7d455f1b6399a05f386","slug":"one-and-a-half-year-old-boy-dies-after-falling-into-hot-tub-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: गर्म पानी के टब में गिरा डेढ़ साल का मासूम, रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: गर्म पानी के टब में गिरा डेढ़ साल का मासूम, रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
गर्म पानी के टब में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे ने पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसा 23 दिसंबर को हुआ था।
डेढ़ साल का मासूम वंश
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सांपला खंड के इस्माईला-11बी गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम वंश की गर्म पानी के टब में गिरने से झुलसकर मौत हो गई। हादसा 23 दिसंबर को हुआ था। मां प्रियंका ने खुद के नहाने के लिए बाथरूम के टब में गर्म पानी रखा था। वह कपड़े लेने के लिए कमरे में गई थी। इसी बीच मासूम खेलते-खेलते बाथरूम में पहुंचा और टब में गिर गया।
Trending Videos
पचास फीसदी से अधिक झुलसे वंश को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। जिंदगी की जंग लड़ रहा वंश सोमवार की रात हार गया।
गर्म पानी के टब में गिर गया मासूम
कैंपर सप्लाई का काम करने वाले इस्माईला-11 बी निवासी पिता जॉनी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आरव तीन साल का है। छोटा बेटा वंश डेढ़ साल का था। वंश ने तीन माह पहले ही चलना सीखा था। जॉनी ने बताया कि पिछले मंगलवार को पत्नी ने नहाने के लिए उपलों से पानी गर्म किया था। गर्म पानी टब में डालकर वह कपड़े लेने कमरे में गई, इतने में वंश की चीख सुनाई दी। पत्नी भागकर आई तो वंश टब के अंदर पड़ा था और गर्म पानी में गर्दन तक झुलस चुका था। यह देखकर उसकी चीख निकल पड़ी। परिजन आनन-फानन बच्चे को पीजीआई लेकर आए लेकिन एक सप्ताह बाद ही मासूम दुनिया छोड़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे को खाने के गम से पिता बेहद भावुक हो गए और कहा सर्दी के मौसम में नहाने के लिए हर घर में पानी गर्म किया जा रहा है। घर में छोटे बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। जो हादसा उनके साथ हुआ ऐसा किसी अन्य के साथ न हो, ऐसे में माता-पिता सतर्क रहे।