{"_id":"69407a52cf2af703a70b7972","slug":"rdt-buses-are-making-stops-that-are-longer-than-the-scheduled-time-rohtak-news-c-17-roh1019-778373-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: निर्धारित समय से ज्यादा ठहराव कर रहीं आरडीटी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: निर्धारित समय से ज्यादा ठहराव कर रहीं आरडीटी बसें
विज्ञापन
27...रोहतक बस स्टैंड पर खड़ी आरडीटी की बस। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। बस स्टैंड पर आरडीटी (रोहतक दिल्ली ट्रांसपोर्ट) बसें निर्धारित समय से अधिक ठहराव कर रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। आरडीटी की निजी बसें प्रतिदिन एक घंटे तक स्टैंड पर खड़ी रहती हैं।
इससे रोडवेज बसों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। निजी बसें समय पर संचालित न होने से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बस स्टैंड पर प्रतिदिन तीन हजार से अधिक यात्री दिल्ली की ओर सफर करते हैं। स्टैंड से आरडीटी बसें दिल्ली तक रोजाना संचालन करती हैं। ये बसें करीब एक घंटे तक ठहराव कर रही हैं। संचालकों के कहने पर तो यात्री सवार हो जाते हैं लेकिन अधिक ठहराव होने से उनकी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
आरडीटी बसों की इस समस्या से सवार यात्रियों व यहां से संचालन करने वाली रोडवेज बस परिचालकों को अधिक परेशानी हो रही है। यात्रियों को कहना कि आरडीटी बस के समय पर न चलने से समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। साथ ही, रोडवेज बसों के संचालन में बाधा हो रही।
-- -- -- -- -
वर्जन
आरडीटी बसों के संचालन समय की जांच की जाएगी। अगर बस संचालक निर्धारित समय से अधिक ठहराव करते हैं तो उन्हें अवगत करवाया जाएगा।
- हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज
-- -- -- -- --
दिल्ली जा रहा हूं। रोडवेज बस नहीं है तो आरडीटी की बस में सवार हो गया। बस संचालन करीब 35 मिनट से बस को स्टैंड से चला नहीं रहे हैं।
- सुखवेंद्र, यात्री
-- -- -- -- --
दिल्ली जाने के लिए आरडीटी की बस में सवार हूं। संचालक ने टिकट पहले दे दिया और बस भी नहीं चला रहा है। कह रहा है कि अभी समय है।
- सुमन, यात्री
Trending Videos
रोहतक। बस स्टैंड पर आरडीटी (रोहतक दिल्ली ट्रांसपोर्ट) बसें निर्धारित समय से अधिक ठहराव कर रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। आरडीटी की निजी बसें प्रतिदिन एक घंटे तक स्टैंड पर खड़ी रहती हैं।
इससे रोडवेज बसों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। निजी बसें समय पर संचालित न होने से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस स्टैंड पर प्रतिदिन तीन हजार से अधिक यात्री दिल्ली की ओर सफर करते हैं। स्टैंड से आरडीटी बसें दिल्ली तक रोजाना संचालन करती हैं। ये बसें करीब एक घंटे तक ठहराव कर रही हैं। संचालकों के कहने पर तो यात्री सवार हो जाते हैं लेकिन अधिक ठहराव होने से उनकी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
आरडीटी बसों की इस समस्या से सवार यात्रियों व यहां से संचालन करने वाली रोडवेज बस परिचालकों को अधिक परेशानी हो रही है। यात्रियों को कहना कि आरडीटी बस के समय पर न चलने से समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। साथ ही, रोडवेज बसों के संचालन में बाधा हो रही।
वर्जन
आरडीटी बसों के संचालन समय की जांच की जाएगी। अगर बस संचालक निर्धारित समय से अधिक ठहराव करते हैं तो उन्हें अवगत करवाया जाएगा।
- हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज
दिल्ली जा रहा हूं। रोडवेज बस नहीं है तो आरडीटी की बस में सवार हो गया। बस संचालन करीब 35 मिनट से बस को स्टैंड से चला नहीं रहे हैं।
- सुखवेंद्र, यात्री
दिल्ली जाने के लिए आरडीटी की बस में सवार हूं। संचालक ने टिकट पहले दे दिया और बस भी नहीं चला रहा है। कह रहा है कि अभी समय है।
- सुमन, यात्री