{"_id":"69407a1743f6135ff50bace1","slug":"roadways-employees-are-angry-over-not-getting-financial-assistance-for-uniforms-and-shoes-rohtak-news-c-17-roh1019-778255-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: वर्दी व जूतों की वित्तीय सहायता न मिलने से रोडवेजकर्मियों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: वर्दी व जूतों की वित्तीय सहायता न मिलने से रोडवेजकर्मियों में रोष
विज्ञापन
01...हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान संदीप सिंघवा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। वर्दी व जूते आदि की वित्तीय सहायता न मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना कि समय अनुसार मिलने वाला भत्ता करीब तीन साल से रुका हुआ है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान संदीप सिंघवा ने बताया कि 2022 तक कर्मचारियों को बिना किसी रुकावट के वर्दी व जूतों का भत्ता मिलता था लेकिन इसके बाद से नहीं मिल रहा है। यह समस्या डिपो स्तर से बनी हुई है।
रोडवेजकर्मियों का कहना है कि यह वेतन न केवल एक दो कर्मचारियों को रुका हुआ बल्कि डिपो के 700 कर्मचारियों की यह समस्या है। उन्होंने कहा कि रात्रि भत्ता भी एक साल से नहीं मिला है। इसमें वर्ष अक्तूबर 2024 के बाद से अब तक कोई बचा हुआ है।
वहीं, 2008 के चालक-परिचालकों का वर्ष 2023 में एसीपी (सुनिश्चित त करियर प्रगति) लगाया जाना था लेकिन वह भी रुका हुआ है। इससे कर्मचारियों के ओवर टाइम, रात्रि भत्ता, पदोन्नति व वेतन पर असर पड़ रहा है। वहीं, रोडवेज महाप्रबंधक विपिन कुमार कहना कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं है। कर्मचारियों से बातचीत करते इसका समाधान किया जाएगा।
Trending Videos
रोहतक। वर्दी व जूते आदि की वित्तीय सहायता न मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना कि समय अनुसार मिलने वाला भत्ता करीब तीन साल से रुका हुआ है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान संदीप सिंघवा ने बताया कि 2022 तक कर्मचारियों को बिना किसी रुकावट के वर्दी व जूतों का भत्ता मिलता था लेकिन इसके बाद से नहीं मिल रहा है। यह समस्या डिपो स्तर से बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेजकर्मियों का कहना है कि यह वेतन न केवल एक दो कर्मचारियों को रुका हुआ बल्कि डिपो के 700 कर्मचारियों की यह समस्या है। उन्होंने कहा कि रात्रि भत्ता भी एक साल से नहीं मिला है। इसमें वर्ष अक्तूबर 2024 के बाद से अब तक कोई बचा हुआ है।
वहीं, 2008 के चालक-परिचालकों का वर्ष 2023 में एसीपी (सुनिश्चित त करियर प्रगति) लगाया जाना था लेकिन वह भी रुका हुआ है। इससे कर्मचारियों के ओवर टाइम, रात्रि भत्ता, पदोन्नति व वेतन पर असर पड़ रहा है। वहीं, रोडवेज महाप्रबंधक विपिन कुमार कहना कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं है। कर्मचारियों से बातचीत करते इसका समाधान किया जाएगा।