{"_id":"65f5f4fe61c94fe4fc07de0e","slug":"rohtak-elder-brother-of-former-minister-manish-grover-dies-due-to-heart-failure-2024-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई का हृदय गति रुकने से निधन, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई का हृदय गति रुकने से निधन, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 17 Mar 2024 01:07 AM IST
सार
रविवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार वैश्य श्मशान घाट पर किया जाएगा।
विज्ञापन
सुंदरदास ग्रोवर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बड़े भाई 78 वर्षीय सुंदरदास ग्रोवर का शनिवार रात 10 बजे हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। रविवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार वैश्य श्मशान घाट पर किया जाएगा।
Trending Videos
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि सुंदरदास ग्रोवर चार भाईयों में सबसे बड़े थे। साथ ही परिवार सहित शिवाजी कॉलोनी में रहते थे। दुर्गा भवन से आगे पुराने गर्वमेंट स्कूल के नजदीक पुस्तकों की दुकान कर रखी है। उनका एक बेटा व दो बेटी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार शाम को घर आने के बाद खाना खाया। अचानक सीने में दर्द होने पर बेड से नीचे गिर गए। तत्काल उनको डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रविवार उनके शिवाजी कॉलोनी स्थित त्रिकोणा पार्क के पास स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू होकर वैश्य श्मशान पहुंचेगी।