{"_id":"68d5af945fc17161f8005564","slug":"rohtak-police-will-search-for-the-accused-in-collaboration-with-nepal-police-rohtak-news-c-17-roh1020-734008-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नेपाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की तलाश करेगी रोहतक पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नेपाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की तलाश करेगी रोहतक पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 26 Sep 2025 04:55 AM IST
सार
रोहतक में फैक्टरी मालिक संजय गुप्ता के घर डकैती की आरोपी नेपाली नौकरानी की तलाश नेपाल पुलिस के सहयोग से जारी है। नेपाल में प्रदर्शन के चलते पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी पकड़े जाने पर गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक। सेक्टर-एक में फैक्टरी मालिक संजय गुप्ता के घर से 45 लाख रुपये की डकैती करने की आरोपी नौकरानी की तलाश के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क कर रही है। हालांकि, नेपाल में चल रहे प्रदर्शन के कारण वहां की पुलिस नौकरानी के बारे में पता नहीं कर पाई है।
5 सितंबर को फैक्टरी मालिक संजय गुप्ता की पत्नी संगीता व मां कुसुमलता को घर में बंधक बनाकर नेपाली नौकरानी व उसके साथियों ने मिलकर 45 लाख रुपये की डकैती डाली थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए रोहतक पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं।
वारदात के 20 दिन होने के बाद भी टीमों के साथ कोई सुराग नहीं लगा। नेपाल से प्रदर्शन खत्म होने के बाद के पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क करना शुरू कर दिया। नेपाल पुलिस की मदद से रोहतक पुलिस आरोपियों के घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
20 माह पहले हुई लूट की आरोपी नौकरानी के घर तक पहुंची थी एवीटी टीम
सेक्टर-14 निवासी आरएन सिनेमा घर के संचालक सुरेश शर्मा व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर 20 माह पहले नौकरानी कल्पना व उसके साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाश में एवीटी स्टाफ की टीम नेपाल तक पहुंच थी लेकिन आरोपी मकान बेचकर पहले ही भाग गए थे।
एवीटी टीम भी कर रही जांच
सेक्टर-एक फैक्टरी मालिक के घर में डकैती की वारदात को सुलझाने के लिए अर्बन एस्टेट थाना सहित एवीटी स्टाफ की टीम भी जांच में जुटी है लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाया।
जगत बहादुर से भी नहीं मिला सुराग
5 सितंबर को गुरुग्राम अपराध शाखा की टीम ने घरों में परिवार को बंधक बनाकर चोरी करने के आरोप में नेपाल निवासी जगत बहादुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इससे रोहतक पुलिस भी पूछताछ करने गई थी लेकिन रोहतक में हुई दोनों वारदात के आरोपियों के बारे में जगत बहादुर को जानकारी नहीं थी।
-- -- --
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क कर रही है। आरोपियों का पता लगाकर नेपाल पुलिस जानकारी देगी। उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- गुलाब सिंह, डीएसपी
Trending Videos
5 सितंबर को फैक्टरी मालिक संजय गुप्ता की पत्नी संगीता व मां कुसुमलता को घर में बंधक बनाकर नेपाली नौकरानी व उसके साथियों ने मिलकर 45 लाख रुपये की डकैती डाली थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए रोहतक पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात के 20 दिन होने के बाद भी टीमों के साथ कोई सुराग नहीं लगा। नेपाल से प्रदर्शन खत्म होने के बाद के पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क करना शुरू कर दिया। नेपाल पुलिस की मदद से रोहतक पुलिस आरोपियों के घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
20 माह पहले हुई लूट की आरोपी नौकरानी के घर तक पहुंची थी एवीटी टीम
सेक्टर-14 निवासी आरएन सिनेमा घर के संचालक सुरेश शर्मा व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर 20 माह पहले नौकरानी कल्पना व उसके साथियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाश में एवीटी स्टाफ की टीम नेपाल तक पहुंच थी लेकिन आरोपी मकान बेचकर पहले ही भाग गए थे।
एवीटी टीम भी कर रही जांच
सेक्टर-एक फैक्टरी मालिक के घर में डकैती की वारदात को सुलझाने के लिए अर्बन एस्टेट थाना सहित एवीटी स्टाफ की टीम भी जांच में जुटी है लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाया।
जगत बहादुर से भी नहीं मिला सुराग
5 सितंबर को गुरुग्राम अपराध शाखा की टीम ने घरों में परिवार को बंधक बनाकर चोरी करने के आरोप में नेपाल निवासी जगत बहादुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इससे रोहतक पुलिस भी पूछताछ करने गई थी लेकिन रोहतक में हुई दोनों वारदात के आरोपियों के बारे में जगत बहादुर को जानकारी नहीं थी।
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क कर रही है। आरोपियों का पता लगाकर नेपाल पुलिस जानकारी देगी। उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- गुलाब सिंह, डीएसपी