{"_id":"68e4c84bdce8017fb30d8db8","slug":"rohtak-s-surya-nagar-case-body-kept-in-house-for-two-days-family-insists-on-arrest-before-last-rites-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक का सूर्या नगर केस: दो दिन से घर में रखा शव, अंतिम संस्कार से पहले गिरफ्तारी पर अड़े परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक का सूर्या नगर केस: दो दिन से घर में रखा शव, अंतिम संस्कार से पहले गिरफ्तारी पर अड़े परिजन
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 07 Oct 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बेटे कृष्ण का कहना है कि पुलिस ने बयान तो दर्ज कर लिए लेकिन अभी हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। वे समाज के लोगों के साथ मेयर रामअवतार वाल्मीकि से मिले। मेयर ने एसएचओ से बात की।

परिजन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सूर्या नगर में पोस्टमार्टम के दो दिन बाद भी बुजुर्ग (53) खुशीराम का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अडे़ हैं। बेटे कृष्ण का कहना है कि पुलिस उनके ऊपर दबाव बनाने की बजाए आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार करे। सूर्या नगर निवासी कृष्ण कश्यप ने सिटी थाने में शिकायत दी थी कि बीमारी के कारण उसकी मां का देहांत हो चुका है। घर में उसका पिता खुशीराम, छोटी बहन और वह हैं। पिता घरों में रंगरोगन का कार्य करते परिवार चला रहे थे।

एक सप्ताह पहले सूर्य नगर के एक मकान में रंगरोगन का कार्य करने गए थे। तबीयत ठीक न होने के कारण उसके पिता ने काम करने में असमर्थता जाहिर की और घर आग गए। 28 सितंबर को मकान मालिक घर आया और उनका गैस सिलिंडर उठाकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज भी हैं। इतना ही नहीं चार अक्तूबर को जब उसके पिता गली से गुजर रहे थे तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की। वह उनको पीजीआई में ले गया, जहां उनकी मौत हो गई। सिटी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी से पहले नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
बेटे कृष्ण का कहना है कि पुलिस ने बयान तो दर्ज कर लिए लेकिन अभी हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। वे समाज के लोगों के साथ मेयर रामअवतार वाल्मीकि से मिले। मेयर ने एसएचओ से बात की। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए शव घर के अंदर रखा है। मंगलवार को एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करनी थी लेकिन सुबह ही सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार व जांच अधिकारी घर आ गए। उनके ऊपर अंतिम संस्कार का दबाव बनाया जा रहा है। दोपहर डेढ़ बजे तक परिजन अंतिम संस्कार के लिए सहमत नहीं हो सके थे।
अधिकारी के अनुसार
हत्या जैसे गंभीर आरोप में तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। परिजनों का अंतिम संस्कार के लिए समझा रहे हैं। -इंस्पेक्टर रमेश कुमार, प्रभारी थाना सिटी।