{"_id":"694079b32c3973032002bfa8","slug":"the-corporation-is-taking-strict-actiondairy-operators-plots-will-be-canceled-if-they-do-not-relocate-rohtak-news-c-17-roh1019-778587-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: निगम सख्त...स्थानांतरण नहीं करने पर डेयरी संचालकों के प्लाॅट होंगे रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: निगम सख्त...स्थानांतरण नहीं करने पर डेयरी संचालकों के प्लाॅट होंगे रद्द
विज्ञापन
52...नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान डेयरी संचालकों से बात करते निगम आयुक्त डॉ. आनंद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। डेयरी संचालकों पर निगम सख्त हो चला है। सोमवार को निगम में सुनवाई के दौरान डेयरी संचालकों ने कार्य शुरू करने को 10 दिन का समय मांगा। निगम आयुक्त ने उनके साथ बैठक कर हिदायत के साथ ही डेयरी स्थानांतरण नहीं करने पर प्लाॅट अलॉटमेंट होने की चेतावनी भी दी है।
निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि आवंटित प्लाॅट धारक न्यू कॉम्प्लेक्स में डेयरी बनाने का कार्य तेजी से करें। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरियों से गोबर बहाने पर जुर्माना के साथ-साथ डेयरी सील भी की जाएंगी। इसे पहले निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्वच्छता समीक्षा बैठक भी की।
न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में निगम ने कुल 250 प्लाट आवंटित किए गए थे, जिन पर डेयरियों को शिफ्ट करना अनिवार्य था। लेकिन अभी तक केवल लगभग 100 डेयरी संचालकों ने ही अपनी डेयरियों को न्यू काॅम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया है जबकि 150 आवंटियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
15 दिन पहले डेयरी संचालकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए नोटिस जारी किए थे जिसकी समय सीमा सोमवार को पूरी हुई तो अनेक डेयरी संचालक उनसे मिलने निगम कार्यालय पहुंचे। निगम की ओर से न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में जल व्यवस्था, अपशिष्ट जल निकासी प्रणाली, पशुओं के लिए उचित स्थान, गलियां, चारा मंडी, लाइट आदि की व्यवस्था कराई जा रही है।
Trending Videos
रोहतक। डेयरी संचालकों पर निगम सख्त हो चला है। सोमवार को निगम में सुनवाई के दौरान डेयरी संचालकों ने कार्य शुरू करने को 10 दिन का समय मांगा। निगम आयुक्त ने उनके साथ बैठक कर हिदायत के साथ ही डेयरी स्थानांतरण नहीं करने पर प्लाॅट अलॉटमेंट होने की चेतावनी भी दी है।
निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि आवंटित प्लाॅट धारक न्यू कॉम्प्लेक्स में डेयरी बनाने का कार्य तेजी से करें। उन्होंने यह भी कहा कि डेयरियों से गोबर बहाने पर जुर्माना के साथ-साथ डेयरी सील भी की जाएंगी। इसे पहले निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्वच्छता समीक्षा बैठक भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में निगम ने कुल 250 प्लाट आवंटित किए गए थे, जिन पर डेयरियों को शिफ्ट करना अनिवार्य था। लेकिन अभी तक केवल लगभग 100 डेयरी संचालकों ने ही अपनी डेयरियों को न्यू काॅम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया है जबकि 150 आवंटियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
15 दिन पहले डेयरी संचालकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए नोटिस जारी किए थे जिसकी समय सीमा सोमवार को पूरी हुई तो अनेक डेयरी संचालक उनसे मिलने निगम कार्यालय पहुंचे। निगम की ओर से न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में जल व्यवस्था, अपशिष्ट जल निकासी प्रणाली, पशुओं के लिए उचित स्थान, गलियां, चारा मंडी, लाइट आदि की व्यवस्था कराई जा रही है।