Haryana ASI Suicide: एएसआई संदीप के परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, मनाने आज आ सकते हैं दो मंत्री
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर रहे गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

विस्तार

सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर रहे गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो संदेश में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।
पांच बहनों में इकलौते भाई थे संदीप
जींद के जुलाना निवासी संदीप लाठर रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में मां इंद्रावती, पत्नी संतोष और तीन बच्चों (प्रतिभा, रूपक व विहान) के साथ रहते थे। पांच बहनों में वे इकलौते भाई थे। संदीप मंगलवार पूर्वाह्न सादे कपड़ों में रोहतक जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव लाढ़ौत में अपने मामा व पूर्व सरपंच बलवान के खेत में पहुंचे थे। यहीं पहली मंजिल पर बने कमरे (कोठड़े) में दोपहर करीब एक बजे सर्विस पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
गोली की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे यूपी के बहराइच जिले के गांव बख्तावपुरा निवासी जिलेदार दौड़ते हुए वहां पहुंचे। जिलेदार ने बताया कि संदीप के कनपटी से खून की बौछार निकल रही थी। इसकी सूचना तुरंत ही अपने मालिक के बेटे अजीत को फोन करके दी। अजीत ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मरने से पहले लिखा चार पेज का सुसाइड नोट
एएसआई के सुसाइड करने की खबर पाते ही एसपी सुरेंद्र कुमार भौरिया समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। करीब तीन घंटे तक टीम ने जांच की। एसपी ने बताया कि मौके से चार पेज का एक पत्र मिला है। हालांकि, इसके आगे उन्होंने जांच का विषय बता दिया।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में जातिवाद और भ्रष्टाचार की लड़ाई में संदीप कुमार ने खुद की शहादत को पहेली बताया है। कहा, एडीजीपी वाई पूरण कुमार जब से आईजी रोहतक बनाए गए थे, तभी से जातिवाद और भ्रष्टाचार कर रहे थे। नोट में तमाम आईएएस को भ्रष्ट बताते हुए रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अफसर कहा गया है।
वीडियो में लगाए ये गंभीर आरोप
एएसआई संदीप लाठर ने सुसाइड से पहले खेत में छह मिनट 28 सेकेंड का वीडियो भी बनाया। इसमें भी सुसाइड नोट में लिखी अधिकांश बातें ही दोहराई गई हैं। उसने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। कहा, एडीजीपी ने भ्रष्ट कर्मचारियों को छांटकर अपने साथ रखा। इन भ्रष्ट कर्मचारियों ने फाइलों में क्लेरिकल मिस्टेक निकालकर कई पुलिसकर्मियों का शोषण किया। ट्रांसफर के नाम पर महिला पुलिसकर्मियों के भी यौन शोषण किए गए। अफसरों की कॉल डिटेल रिकॉर्डर (सीडीआर) की जांच हो तो सच्चाई बाहर आ जाएगी। संदीप ने एडीजीपी कुमार पर राव इंद्रजीत को किसी मामले से निकालने के नाम पर 50 करोड़ की डील करने का भी आरोप लगाया। यह भी दावा किया कि भ्रष्टाचार में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने जान दी थी। उसने आईएएस पत्नी की संपत्ति की जांच कराने की भी मांग की।
परिजन बोले...मौत के जिम्मेदारों की हो गिरफ्तारी, तभी करेंगे अंतिम संस्कार
एएसआई के परिजनों ने संदीप का शव अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक परिजन ही शव लेकर गए। रास्ते में एएसपी प्रतीक अग्रवाल और एसडीएम आशीष कुमार ने काफी देर तक मान-मनौवल किया लेकिन वे पोस्टमार्टम कराने से लिए राजी नहीं हुए। संदीप के चाचा शीशपाल और भाई जसबीर लाठर कहा कि सुसाइड नोट में जो लिखा है, उसके हिसाब से एफआईआर दर्ज हो। कार्रवाई हो। निष्पक्ष न्याय की हम मांग करते हैं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। परिजनों ने गांव में ही शव रखवा लिया है।