{"_id":"6949b238785c1a7af4007f15","slug":"women-love-fur-jackets-rohtak-news-c-17-roh1020-781778-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: महिलाओं को पसंद आ रही फर वाली जैकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: महिलाओं को पसंद आ रही फर वाली जैकेट
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक । सर्दी के मौसम में फर वाली जैकेट महिलाओं को पसंद आ रही है। ठंड से बचाव के साथ ही यह उनको स्टाइलिश भी बना रही है। दिल्ली रोड स्थित एक दुकान के कारोबारी राजेश ने बताया कि इन दिनों फर वाला जैकेट महिलाओं में खूब भा रही है।
उनका कहना है कि बाजार में 600 से 3000 रुपये तक की कीमत की फर वाली जैकेट उपलब्ध है। ये गुलाबी, सफेद, काली, हरी, सुनहरी आदि रंगों के अलावा पांच तरह के डिजाइन में उपलब्ध है। इन डिजाइनों में कैप वाली, गोल गले, वी आकार के गले, लंबी व शॉट साइट आदि शामिल हैं।
सर्कुलर रोड स्थित लेबर चौक के पास के दुकानदार बबलू ने बताया कि सर्दी के सीजन में महिला जैकेटों का जिले में लगभग तीन लाख का कारोबार होने का अनुमान है। दुकानदारों का कहना है कि फर चाहे असली हो या नकली इसकी जैकेट हवा को रोकने में मदद करती है।
फर शरीर की गर्मी को बनाए रखती है। ठंड से बचाव होता है। कॉलेज, ऑफिस या पार्टी वियर के रूप में भी फर वाली जैकेट का उपयोग किया जा रहा है।
Trending Videos
उनका कहना है कि बाजार में 600 से 3000 रुपये तक की कीमत की फर वाली जैकेट उपलब्ध है। ये गुलाबी, सफेद, काली, हरी, सुनहरी आदि रंगों के अलावा पांच तरह के डिजाइन में उपलब्ध है। इन डिजाइनों में कैप वाली, गोल गले, वी आकार के गले, लंबी व शॉट साइट आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्कुलर रोड स्थित लेबर चौक के पास के दुकानदार बबलू ने बताया कि सर्दी के सीजन में महिला जैकेटों का जिले में लगभग तीन लाख का कारोबार होने का अनुमान है। दुकानदारों का कहना है कि फर चाहे असली हो या नकली इसकी जैकेट हवा को रोकने में मदद करती है।
फर शरीर की गर्मी को बनाए रखती है। ठंड से बचाव होता है। कॉलेज, ऑफिस या पार्टी वियर के रूप में भी फर वाली जैकेट का उपयोग किया जा रहा है।