{"_id":"68c853844b7c65683103e9cf","slug":"abhay-singhs-photo-is-still-there-in-my-house-ajay-sirsa-news-c-128-1-svns1027-144330-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरे घर आज भी अभय सिंह की फोटो लगी है : अजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरे घर आज भी अभय सिंह की फोटो लगी है : अजय
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सिरसा । अभय मेरी घर की दीवारों पर पहले से है। भाई है, तो फोटो क्यों नहीं लगाऊंगा, वो चाहे तो आकर खुद देख लें। यह बात जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला ने रानियां क्षेत्र के गांव खारियां में पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला की हालिया टिप्पणी ''जेजेपी वाले अब मेरी तस्वीर भी लगाएंगे'' पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अभय सिंह ने 28 अगस्त को बयान दिया था कि जेजेपी वाले अब ताऊ देवी लाल की तस्वीर हटाकर ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने लगे हैं, आने वाले समय में मेरी भी लगाएंगे। इसके जवाब में अजय ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शायद अभय को तकलीफ मेरे नाम और फोटो से है, न कि ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर न लगाने से।
अर्जुन चौटाला के बयान पर कुछ नहीं कहना...
इनेलो नेता अर्जुन चौटाला की ओर से दिए गए बयान ''दुष्यंत और दिग्विजय मेरे भाई नहीं'' पर अजय न कहा कि जो बातें अर्जुन ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला को लेकर कही थीं, वे सबको याद हैं। मैं उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।

Trending Videos
उन्होंने इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला की हालिया टिप्पणी ''जेजेपी वाले अब मेरी तस्वीर भी लगाएंगे'' पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अभय सिंह ने 28 अगस्त को बयान दिया था कि जेजेपी वाले अब ताऊ देवी लाल की तस्वीर हटाकर ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने लगे हैं, आने वाले समय में मेरी भी लगाएंगे। इसके जवाब में अजय ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शायद अभय को तकलीफ मेरे नाम और फोटो से है, न कि ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर न लगाने से।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन चौटाला के बयान पर कुछ नहीं कहना...
इनेलो नेता अर्जुन चौटाला की ओर से दिए गए बयान ''दुष्यंत और दिग्विजय मेरे भाई नहीं'' पर अजय न कहा कि जो बातें अर्जुन ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला को लेकर कही थीं, वे सबको याद हैं। मैं उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।