{"_id":"68c851b12a4625ce0e0272a6","slug":"people-got-angry-when-the-injured-did-not-get-timely-treatment-sirsa-news-c-128-1-sir1002-144293-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: घायल को समय पर उपचार न मिलने पर चढ़ा लोगों का पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: घायल को समय पर उपचार न मिलने पर चढ़ा लोगों का पारा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

एसएमओ को मांग पत्र सौंपते जनता अधिकार मोर्चा के सदस्य व लोग। (संवाद)
विज्ञापन
ओढ़ां। घायल युवक को समय पर उपचार न मिलने से गुस्साए लोगों ने सोमवार को जनता अधिकार मोर्चा की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक घंटे तक धरना प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया। एसएमओ को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे सीएचसी में फिर धरना देंगे।
एसएमओ डॉ. सुमित जैन ने शनिवार को ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुरिंदर सिंह से मामले की जानकारी ली। एमएमओ ने कहा कि इस मामले में स्टाफ की 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
धरना-प्रदर्शन की सूचना के बाद थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस भी सीएचसी में तैनात रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि अगर किसी ने कानून के खिलाफ कोई गतिविधि की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार सुबह लोग जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह बब्बू, प्रदेश प्रभारी करनैल सिंह ओढ़ां और ब्लॉक समित सदस्य मेंबर गुरदीप सिंह की अगुवाई में सीएचसी केंद्र पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने इतना बड़ा अस्पताल खोल रखा है तो उसमें लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं क्यों नहीं मिल रही। चिकित्सक अपनी मर्जी से ड्यूटी पर आते-जाते रहते हैं और जनता परेशान होती रहती है। लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को गांव ओढ़ां में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को जब सीएचसी में लाया गया तो उसकी मरहम पट्टी चिकित्सक की बजाय सिक्योरिटी गार्ड ने की। वहीं जिस चिकित्सक की ड्यूटी थी वह सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद मौके पर पहुंचा। इससे ये स्पष्ट है कि सीएचसी में आपातकालीन सेवाएं रामभरोसे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अस्पताल में लापरवाही के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।
यह मांगें भी उठाईं धरना देकर
करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन करने उपरांत लोगों ने एसएमओ को खाली पदों की पूर्ति, अल्ट्रासाउंड व लैबोरेट्री व्यवस्था, ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, महिला चिकित्सक की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। एसएमओ डॉ. सुमित जैन ने उन्हें व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।

Trending Videos
एसएमओ डॉ. सुमित जैन ने शनिवार को ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुरिंदर सिंह से मामले की जानकारी ली। एमएमओ ने कहा कि इस मामले में स्टाफ की 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरना-प्रदर्शन की सूचना के बाद थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस भी सीएचसी में तैनात रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि अगर किसी ने कानून के खिलाफ कोई गतिविधि की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार सुबह लोग जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह बब्बू, प्रदेश प्रभारी करनैल सिंह ओढ़ां और ब्लॉक समित सदस्य मेंबर गुरदीप सिंह की अगुवाई में सीएचसी केंद्र पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने इतना बड़ा अस्पताल खोल रखा है तो उसमें लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं क्यों नहीं मिल रही। चिकित्सक अपनी मर्जी से ड्यूटी पर आते-जाते रहते हैं और जनता परेशान होती रहती है। लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को गांव ओढ़ां में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को जब सीएचसी में लाया गया तो उसकी मरहम पट्टी चिकित्सक की बजाय सिक्योरिटी गार्ड ने की। वहीं जिस चिकित्सक की ड्यूटी थी वह सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद मौके पर पहुंचा। इससे ये स्पष्ट है कि सीएचसी में आपातकालीन सेवाएं रामभरोसे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अस्पताल में लापरवाही के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।
यह मांगें भी उठाईं धरना देकर
करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन करने उपरांत लोगों ने एसएमओ को खाली पदों की पूर्ति, अल्ट्रासाउंड व लैबोरेट्री व्यवस्था, ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, महिला चिकित्सक की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। एसएमओ डॉ. सुमित जैन ने उन्हें व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।