{"_id":"68c8520bcd7d902a0a0ffa96","slug":"hindi-is-not-only-our-mother-tongue-it-is-the-identity-of-our-culture-sirsa-news-c-128-1-slko1008-144314-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: हिंदी केवल मातृभाषा ही नहीं , हमारी संस्कृति की पहचान है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: हिंदी केवल मातृभाषा ही नहीं , हमारी संस्कृति की पहचान है
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रानियां। राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कविता, पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। ये प्रतियोगिताएं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस भोला के निर्देशानुसार हिंदी विभाग की प्रोफेसर कविता के मार्गदर्शन में संपन्न हुईं। कार्यक्रम के दौरान हिंदी विषय परिषद का गठन हुआ। इसमें अनु, माया, दुपाली, नीलम और रिम्पी को पदाधिकारी निर्वाचित किया गया।
प्रो कविता ने हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा की हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह हमारी संस्कृति की पहचान भी है। इस भाषा का प्रचार प्रसार करना और युवाओं में इस भाषा के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना ही इस हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस भोला, हिंदी प्रोफेसर कविता सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।

Trending Videos
प्रो कविता ने हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा की हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह हमारी संस्कृति की पहचान भी है। इस भाषा का प्रचार प्रसार करना और युवाओं में इस भाषा के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना ही इस हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस भोला, हिंदी प्रोफेसर कविता सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन