{"_id":"6966a0347d3a86d29408a2df","slug":"attempt-to-defraud-by-making-fake-calls-in-the-name-of-mla-gokul-sirsa-news-c-128-1-sir1004-151214-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: विधायक गोकुल के नाम से फर्जी कॉल कर धोखाधड़ी की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: विधायक गोकुल के नाम से फर्जी कॉल कर धोखाधड़ी की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के नाम का दुरुपयोग कर एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बहाने धोखाधड़ी करने की कोशिश की। विधायक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विधायक गोकुल सेतिया ने 8 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि एसके कंप्यूटर के संचालक हरित कुमार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम करते हैं। 7 जनवरी की रात करीब 8 बजे हरित कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को विधायक गोकुल सेतिया का पीए बताया और फिर फोन पर एक अन्य व्यक्ति से बात कराई, जिसने खुद को विधायक गोकुल सेतिया बताकर चंडीगढ़ से जयपुर की फ्लाइट मि. सागर पुरी, आयु 43 वर्ष के नाम से बुक कराने को कहा। आरोपी ने टिकट के पैसे विधायक कार्यालय सिरसा से कलेक्ट करने की बात कही। विधायक सेतिया ने शिकायत में स्पष्ट किया कि यह उनके नाम से धोखाधड़ी का प्रयास है, जिससे न केवल उनकी और उनके विधायक कार्यालय की साख को ठेस पहुंचती है, बल्कि जनता को गुमराह करने की कोशिश भी की गई है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। विधायक गोकुल सेतिया ने घटना से जुड़े सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसके गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार विधायक गोकुल सेतिया ने 8 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि एसके कंप्यूटर के संचालक हरित कुमार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम करते हैं। 7 जनवरी की रात करीब 8 बजे हरित कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को विधायक गोकुल सेतिया का पीए बताया और फिर फोन पर एक अन्य व्यक्ति से बात कराई, जिसने खुद को विधायक गोकुल सेतिया बताकर चंडीगढ़ से जयपुर की फ्लाइट मि. सागर पुरी, आयु 43 वर्ष के नाम से बुक कराने को कहा। आरोपी ने टिकट के पैसे विधायक कार्यालय सिरसा से कलेक्ट करने की बात कही। विधायक सेतिया ने शिकायत में स्पष्ट किया कि यह उनके नाम से धोखाधड़ी का प्रयास है, जिससे न केवल उनकी और उनके विधायक कार्यालय की साख को ठेस पहुंचती है, बल्कि जनता को गुमराह करने की कोशिश भी की गई है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। विधायक गोकुल सेतिया ने घटना से जुड़े सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसके गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन