{"_id":"6952c7417a464b4bdf0f7413","slug":"bike-crushed-under-truck-after-car-collision-one-dead-two-injured-sirsa-news-c-128-1-svns1027-150365-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: कार की टक्कर से ट्रक की नीचे घुसी बाइक, एक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: कार की टक्कर से ट्रक की नीचे घुसी बाइक, एक की मौत, दो घायल
विज्ञापन
रानिया। कार और ट्रक की हादसे की फोटो। संवाद
विज्ञापन
रानियां। स्टेट हाईवे 32 के केहरवाला बस स्टैंड के नजदीक रविवार रात को तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सहित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इसमें बाइक सवार गांव मोहर सिंह थेड़ी निवासी अर्जुन सिंह व राजकुमार और रानियां के वार्ड 14 निवासी सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की मदद से सिरसा नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान अर्जुन की मौत हो गई।
एक को गंभीर हालत में बठिंडा एम्स रेफर कर दिया और तीसरे का सिरसा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि अर्जुन के भाई मुख्यतार सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
अर्जुन सिंह, राजकुमार और सुखबीर सिंह मजदूरी करते थे। तीनों गांव कालुआना में मजदूरी कर बाइक पर वापस अपने गांव आ रहे थे। जब केहरवाला बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे तो डबवाली की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक अर्जुन सिंह चला रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और बाइक सहित कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।
ट्रक चालक भी मौके से भागा
कार के एयर बैग खुलने के चलते कार चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को मामूली चोटें आई। वहीं हादसा होने के बाद राजस्थान नंबर के ट्रक का चालक मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर हादसे की सूचना दी। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को नागरिक अस्पताल सिरसा एंबुलेंस से लाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजकुमार और सुखबीर सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
एक को गंभीर हालत में बठिंडा एम्स रेफर कर दिया और तीसरे का सिरसा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि अर्जुन के भाई मुख्यतार सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन सिंह, राजकुमार और सुखबीर सिंह मजदूरी करते थे। तीनों गांव कालुआना में मजदूरी कर बाइक पर वापस अपने गांव आ रहे थे। जब केहरवाला बस स्टैंड के नजदीक पहुंचे तो डबवाली की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक अर्जुन सिंह चला रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और बाइक सहित कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।
ट्रक चालक भी मौके से भागा
कार के एयर बैग खुलने के चलते कार चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को मामूली चोटें आई। वहीं हादसा होने के बाद राजस्थान नंबर के ट्रक का चालक मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर हादसे की सूचना दी। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को नागरिक अस्पताल सिरसा एंबुलेंस से लाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजकुमार और सुखबीर सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गए।