{"_id":"6952c7c69c03dc44d40880d5","slug":"the-weather-has-changed-benefiting-the-wheat-crop-sirsa-news-c-128-1-sir1004-150375-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मौसम ने बदला मिजाज, गेहूं की फसल को फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: मौसम ने बदला मिजाज, गेहूं की फसल को फायदा
विज्ञापन
सिरसा। हाईवे पर सुबह10 बजे जहां धुंध छाई हुई थी, वहीं धीरे धीरे धूप भी निकलने से दृश्यता ठीक ह
विज्ञापन
सिरसा। जिले में सोमवार सुबह धुंध के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय दृश्यता काफी कम होने से सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चल दिखाई दिए। सुबह दस बजे के बाद धुंध छंट गई और धूप निकल आई। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय धुंध और ठंड गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। धुंध से नमी मिलने और कम तापमान से फसल में अच्छी वृद्धि होगी। यह मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल है, क्योंकि इससे अनाज में दाने भरने की प्रक्रिया बेहतर होती है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा। सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है, जबकि दोपहर में धूप निकल आएगी।
-- -
ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन-- पहुंचने का समय -- पहुंची - देरी
गोरखधाम एक्सप्रेस - सुबह 10.40 मिनट - दोपहर 4.53 मिनट - 6 घंटे 10 मिनट।
रेवाड़ी बठिंडा पैसेंजर - दोपहर 2.20 मिनट, दोपहर 3.05 मिनट, करबी 40 मिनट
जयपुर बठिंडा एक्सप्रेस-- दोपहर 3:55 मिनट-- शाम 6: 34 मिनट -- दो घंटे
किसान एक्सप्रेस - शाम 7.30 मिनट , रात 10 बजे, 2.30 मिनट
-- -- -
फसलों को फायदा
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धुंध का सीधा गेहूं और सरसों की फसल को लाभ मिल रहा है। इससे फसल की ग्रोथ अच्छी होगी। वहीं किसान फसलों में पानी का ध्यान जरूर रखे। समय के अनुसार फसलों को पानी देने में कोताही न बरतें।
Trending Videos
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय धुंध और ठंड गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। धुंध से नमी मिलने और कम तापमान से फसल में अच्छी वृद्धि होगी। यह मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल है, क्योंकि इससे अनाज में दाने भरने की प्रक्रिया बेहतर होती है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा। सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है, जबकि दोपहर में धूप निकल आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन
गोरखधाम एक्सप्रेस - सुबह 10.40 मिनट - दोपहर 4.53 मिनट - 6 घंटे 10 मिनट।
रेवाड़ी बठिंडा पैसेंजर - दोपहर 2.20 मिनट, दोपहर 3.05 मिनट, करबी 40 मिनट
जयपुर बठिंडा एक्सप्रेस
किसान एक्सप्रेस - शाम 7.30 मिनट , रात 10 बजे, 2.30 मिनट
फसलों को फायदा
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धुंध का सीधा गेहूं और सरसों की फसल को लाभ मिल रहा है। इससे फसल की ग्रोथ अच्छी होगी। वहीं किसान फसलों में पानी का ध्यान जरूर रखे। समय के अनुसार फसलों को पानी देने में कोताही न बरतें।