{"_id":"6952c803e8261c9e3a0ab55e","slug":"two-youths-in-a-car-were-attacked-for-dominance-one-died-sirsa-news-c-128-1-svns1027-150366-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: वर्चस्व के लिए कार सवार दो युवकों पर हमला, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: वर्चस्व के लिए कार सवार दो युवकों पर हमला, एक की मौत
विज्ञापन
ओढां। घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार। संवाद
विज्ञापन
ओढां। गांव सालमखेड़ा के निकट रविवार रात कार सवार बदमाशों ने अन्य कार को टक्कर मारकर रुकवाने के बाद उसमें सवार दो युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सोमवार सुबह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान देसूजोधा निवासी गुरमेल सिंह उर्फ लक्खा की मौत हो गई।
जबकि डबवाली निवासी गुरविंद्र सिंह उपचाराधीन है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ऐसे में पुलिस वर्चस्व की लड़ाई के एंगल से मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआईए संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है।
पुलिस के मुताबिक गुरमेल सिंह (37) व गुरविंद्र सिंह
रविवार रात कार में सवार होकर सालमखेड़ा में आए थे। करीब 9 बजे वापसी के दौरान गांव से निकलते ही अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने गुरमेल की कार को टक्कर मारी। कार से बाहर आते ही उन्होंने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सभी भाग गए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल गुरमेल व गुरविंद्र को ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
यहां से सिरसा और बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। गुरमेल सिंह की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गोबिंद सिंह की रिपोर्ट पर डबवाली निवासी गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी, सालमखेड़ा निवासी हैप्पी, सन्नी, गगनदीप व सुखविंद्र और चकेरियां निवासी हैप्पी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। परिजनों ने गुरमेल सिंह का पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया।
वारदात से पहले ओढां में हुआ झगड़ा
हमलावर आपराधिक व नशेड़ी किस्म के हैं। दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। वारदात से पहले भी दोनों पक्षों के बीच ओढां में झगड़ा हुआ था। डबवाली में भी दोनों पक्ष भिड़ चुके हैं। गुरमेल के खिलाफ डबवाली सदर थाने में आर्म्स एक्ट और लड़ाई-झगड़े की दो प्राथमिकी दर्ज हैं। गोबिंद सिंह ने बताया कि भाई गुरमेल अविवाहित था। वह सालमखेड़ा के कुछ युवकों के साथ गया था और 2-3 दिनों से घर नहीं आया था। रविवार रात उसे सूचना मिली कि उसके भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
-- -- -- -
वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। छह नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। - निकिता खट्टर, एसपी, डबवाली।
Trending Videos
जबकि डबवाली निवासी गुरविंद्र सिंह उपचाराधीन है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ऐसे में पुलिस वर्चस्व की लड़ाई के एंगल से मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआईए संभावित ठिकानों पर छापे मार रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक गुरमेल सिंह (37) व गुरविंद्र सिंह
रविवार रात कार में सवार होकर सालमखेड़ा में आए थे। करीब 9 बजे वापसी के दौरान गांव से निकलते ही अन्य कार में सवार कुछ लोगों ने गुरमेल की कार को टक्कर मारी। कार से बाहर आते ही उन्होंने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सभी भाग गए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल गुरमेल व गुरविंद्र को ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
यहां से सिरसा और बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। गुरमेल सिंह की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गोबिंद सिंह की रिपोर्ट पर डबवाली निवासी गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी, सालमखेड़ा निवासी हैप्पी, सन्नी, गगनदीप व सुखविंद्र और चकेरियां निवासी हैप्पी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। परिजनों ने गुरमेल सिंह का पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया।
वारदात से पहले ओढां में हुआ झगड़ा
हमलावर आपराधिक व नशेड़ी किस्म के हैं। दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। वारदात से पहले भी दोनों पक्षों के बीच ओढां में झगड़ा हुआ था। डबवाली में भी दोनों पक्ष भिड़ चुके हैं। गुरमेल के खिलाफ डबवाली सदर थाने में आर्म्स एक्ट और लड़ाई-झगड़े की दो प्राथमिकी दर्ज हैं। गोबिंद सिंह ने बताया कि भाई गुरमेल अविवाहित था। वह सालमखेड़ा के कुछ युवकों के साथ गया था और 2-3 दिनों से घर नहीं आया था। रविवार रात उसे सूचना मिली कि उसके भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। छह नामजद सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। - निकिता खट्टर, एसपी, डबवाली।