{"_id":"6952c71424d4e08d7f035188","slug":"children-from-outside-the-state-are-being-selected-for-jobs-deependra-sirsa-news-c-128-1-sir1004-150382-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"नौकरियों में राज्य के बाहर के बच्चों का हो रहा चयन : दीपेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकरियों में राज्य के बाहर के बच्चों का हो रहा चयन : दीपेंद्र
विज्ञापन
सिरसा: मीडिया से बातचीत करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
विज्ञापन
सिरसा। रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की नौकरियों में ज्यादातर हरियाणा के बाहर के अभ्यर्थियों का चयन होने और आरक्षित वर्गों के पदों को बड़ी संख्या में खाली छोड़े जाने पर गंभीर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि हरियाणा में ग्रुप ए, बी, सी की नौकरी में नया ट्रेंड चल रहा और ज्यादातर हरियाणा के बाहर के बच्चों का चयन होता है।
वे विधायक गोकुल सेतिया के निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का एक साजिश के तहत हक भी मारा जा रहा है और जिन वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलता है उनके साथ भी बड़ा धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा डंकी रूट से पलायन कर रहे और हरियाणा में ग्रुप ए, बी की, सी की नौकरियों का पलायन दूसरे प्रदेशों में हो रहा है। जैसे हरियाणा में सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली से चल रहा है उसी तरह एचपीएससी की नौकरियों में चयन भी हरियाणा के बाहर से किया जा रहा है।
सिरसा यूनिवर्सिटी के 400 कर्मचारियों की सैलरी नहीं आ रही
सिरसा के स्थानीय मुद्दों व जनसमस्याओं को उठाते हुए सांसद दीपेंद्र कहा कि सिरसा यूनिवर्सिटी में पिछले तीन महीने से टीचिंग, नॉन टीचिंग दोनों के करीब 400 नियमित कर्मचारियों की सैलरी नहीं आ रही है। इन तीन महीने में दिवाली से लेकर नया साल तक आ रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि सिरसा यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से सैलरी दी जाए, नहीं तो वे कर्मचारियों के आंदोलन के साथ खड़े रहेंगे।
Trending Videos
वे विधायक गोकुल सेतिया के निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का एक साजिश के तहत हक भी मारा जा रहा है और जिन वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलता है उनके साथ भी बड़ा धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा डंकी रूट से पलायन कर रहे और हरियाणा में ग्रुप ए, बी की, सी की नौकरियों का पलायन दूसरे प्रदेशों में हो रहा है। जैसे हरियाणा में सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली से चल रहा है उसी तरह एचपीएससी की नौकरियों में चयन भी हरियाणा के बाहर से किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा यूनिवर्सिटी के 400 कर्मचारियों की सैलरी नहीं आ रही
सिरसा के स्थानीय मुद्दों व जनसमस्याओं को उठाते हुए सांसद दीपेंद्र कहा कि सिरसा यूनिवर्सिटी में पिछले तीन महीने से टीचिंग, नॉन टीचिंग दोनों के करीब 400 नियमित कर्मचारियों की सैलरी नहीं आ रही है। इन तीन महीने में दिवाली से लेकर नया साल तक आ रहा है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि सिरसा यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से सैलरी दी जाए, नहीं तो वे कर्मचारियों के आंदोलन के साथ खड़े रहेंगे।