{"_id":"6914c79d86cb730592008199","slug":"department-is-busy-getting-the-underpass-registered-with-the-irrigation-department-sirsa-news-c-128-1-svns1027-147535-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: अंडरपास के लिए सिंचाई विभाग से रजिस्ट्री करवाने में जुटा बीएंडआर विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: अंडरपास के लिए सिंचाई विभाग से रजिस्ट्री करवाने में जुटा बीएंडआर विभाग
विज्ञापन
सिरसा। सिंचाई विभाग की वह जगह जहां पर लाइन बिछाई जाएगी। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। पुराना कचहरी रोड पर अंडरपास के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाइन बदलने का काम किया जाना है। यहां पर सिंचाई विभाग के पुराने क्वार्टरों को तोड़ने के बाद मलबा हटाने का काम जारी है। बीएंडआर ने सिंचाई विभाग की इस जमीन को अपने नाम करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस विकास कार्य के दौरान टाउन पार्क के 10 से 50 मीटर तक का हिस्सा आने की उम्मीद भी जताई जा रही है। हालांकि, अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं, लेकिन चर्चाएं हैं कि टाउन पार्क का एक हिस्सा जरूर आएगा। इसके लिए उपायुक्त की ओर से भी अनुमति दी जा चुकी है। ऐसे में शहरवासी बस उम्मीद लगाए हुए हैं कि जल्द से जल्द अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा और इससे 24 घंटे में 23 बार लगने वाले फाटक की परेशानी से उन्हें निजात मिलेगी।
जन स्वास्थ्य विभाग की सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने वाली एजेंसी की मानें तो चतरगढ़पट्टी पर लाइन बिछाने के बाद तुरंत प्रभाव पर अंडरपास का काम शुरू जाएगा। ऐसे में अगले सप्ताह अंडरपास के पास मुख्य सीवरेज लाइन की दिशा बदलने का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इस दौरान विकास कार्य के चलते आमजन व यात्रियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ेगा।
रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को आएगी परेशानी
पुराना कचहरी रोड से रेलवे स्टेशन के मुख्यगेट पर जाने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खोदाई के दौरान सड़क का रास्ता बंद होगा। वाहनों का आवागमन भी मुख्य लाइन को जोड़ने के दौरान बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, मुख्य सड़क से अलग जगह होने के कारण फाटक बंद करने की समस्या कम ही रहेगी। रेलवे स्टेशन को जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी।
रेलवे लाइन के नीचे से गुजारी जाएगी लाइन
मुख्य लाइन की खोदाई के बाद रेलवे लाइन के नीचे से इसे गुजार जाएगा। इसके लिए अनुमति की जरूरत होती है। अनुमति अभी तक रेलवे प्रबंधन से प्राप्त नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगी और इंजीनियर की देखरेख में यह काम होगा। जिस तेजी से चतरगढ़पट्टी फाटक पर काम किया जा रहा है, उसकी प्रकार तेजी से इस लाइन का काम होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -रेलवे से अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। सिंचाई विभाग से लैंड ट्रांसफर का काम जारी है। जन स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी अगले सप्ताह अपना काम शुरू कर देगी।
- सुरेश कुमार, जेई, बीएंडआर विभाग।
Trending Videos
इस विकास कार्य के दौरान टाउन पार्क के 10 से 50 मीटर तक का हिस्सा आने की उम्मीद भी जताई जा रही है। हालांकि, अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं, लेकिन चर्चाएं हैं कि टाउन पार्क का एक हिस्सा जरूर आएगा। इसके लिए उपायुक्त की ओर से भी अनुमति दी जा चुकी है। ऐसे में शहरवासी बस उम्मीद लगाए हुए हैं कि जल्द से जल्द अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा और इससे 24 घंटे में 23 बार लगने वाले फाटक की परेशानी से उन्हें निजात मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जन स्वास्थ्य विभाग की सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने वाली एजेंसी की मानें तो चतरगढ़पट्टी पर लाइन बिछाने के बाद तुरंत प्रभाव पर अंडरपास का काम शुरू जाएगा। ऐसे में अगले सप्ताह अंडरपास के पास मुख्य सीवरेज लाइन की दिशा बदलने का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इस दौरान विकास कार्य के चलते आमजन व यात्रियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ेगा।
रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को आएगी परेशानी
पुराना कचहरी रोड से रेलवे स्टेशन के मुख्यगेट पर जाने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खोदाई के दौरान सड़क का रास्ता बंद होगा। वाहनों का आवागमन भी मुख्य लाइन को जोड़ने के दौरान बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, मुख्य सड़क से अलग जगह होने के कारण फाटक बंद करने की समस्या कम ही रहेगी। रेलवे स्टेशन को जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी।
रेलवे लाइन के नीचे से गुजारी जाएगी लाइन
मुख्य लाइन की खोदाई के बाद रेलवे लाइन के नीचे से इसे गुजार जाएगा। इसके लिए अनुमति की जरूरत होती है। अनुमति अभी तक रेलवे प्रबंधन से प्राप्त नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगी और इंजीनियर की देखरेख में यह काम होगा। जिस तेजी से चतरगढ़पट्टी फाटक पर काम किया जा रहा है, उसकी प्रकार तेजी से इस लाइन का काम होगा।
- सुरेश कुमार, जेई, बीएंडआर विभाग।

सिरसा। सिंचाई विभाग की वह जगह जहां पर लाइन बिछाई जाएगी। संवाद