{"_id":"690a46e897afdd9e5f06617f","slug":"narcotics-missing-from-storehouse-former-in-charge-arrested-sirsa-news-c-128-1-sir1004-147126-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मालखाने से नशीले पदार्थ गायब, पूर्व इंचार्ज गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: मालखाने से नशीले पदार्थ गायब, पूर्व इंचार्ज गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस मालखाना।
विज्ञापन
सिरसा। पुलिस के माल खाने के रिकॉर्ड में अनियमितता व गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने पूर्व माल खाना प्रभारी एसआई कुलदीप के खिलाफ एक्शन लिया है। आरोपी के खिलाफ संपत्ति का बेईमानी से दुरुपयोग व गबन करने पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा एसपी ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोपी एसआई कुलदीप 30 अक्तूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गया था।
बता दें कि हरियाणा पुलिस इतिहास में यह एक मात्र पहला मामला है। सिरसा जिला पूरे हरियाणा में नशा तस्करी के मामले में नंबर वन पर है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि माल खाने से कितनी मात्रा में नशीले पदार्थ गायब हुए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि माल खाने में रखे गए मादक पदार्थ का मिलान मेल नहीं खा रहा। इसकी मात्रा में भारी कमी पाई गई है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस आरोपियों से जितना भी मादक पदार्थ जैसे हेरोइन, अफीम, चूरापोस्त, गांजा, नशे में इस्तेमाल प्रतिबंधित दवाइयां बरामद करती है, उसे सील कर माल खाने में जमा कराया जाता है। जानकारी के अनुसार एसआई कुलदीप निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा को एक वर्ष पहले लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस माल खाने का प्रभारी नियुक्त किया गया था।
30 अक्तूबर को कुलदीप पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र को माल खाना प्रभारी नियुक्त किया गया। बताया जाता है कि माल खाने का चार्ज लेने से पहले यहां जब्त कर रखे गए मादक पदार्थ, प्रतिबंधित दवाइयां, अवैध हथियार, कारतूस व जब्त वाहनों का रिकॉर्ड चेक किया तो उनमें भी अनियमितता मिली।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से आरोपी एसआई कुलदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Trending Videos
कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा एसपी ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोपी एसआई कुलदीप 30 अक्तूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि हरियाणा पुलिस इतिहास में यह एक मात्र पहला मामला है। सिरसा जिला पूरे हरियाणा में नशा तस्करी के मामले में नंबर वन पर है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि माल खाने से कितनी मात्रा में नशीले पदार्थ गायब हुए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि माल खाने में रखे गए मादक पदार्थ का मिलान मेल नहीं खा रहा। इसकी मात्रा में भारी कमी पाई गई है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस आरोपियों से जितना भी मादक पदार्थ जैसे हेरोइन, अफीम, चूरापोस्त, गांजा, नशे में इस्तेमाल प्रतिबंधित दवाइयां बरामद करती है, उसे सील कर माल खाने में जमा कराया जाता है। जानकारी के अनुसार एसआई कुलदीप निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा को एक वर्ष पहले लघु सचिवालय के पास स्थित पुलिस माल खाने का प्रभारी नियुक्त किया गया था।
30 अक्तूबर को कुलदीप पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर महेंद्र को माल खाना प्रभारी नियुक्त किया गया। बताया जाता है कि माल खाने का चार्ज लेने से पहले यहां जब्त कर रखे गए मादक पदार्थ, प्रतिबंधित दवाइयां, अवैध हथियार, कारतूस व जब्त वाहनों का रिकॉर्ड चेक किया तो उनमें भी अनियमितता मिली।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से आरोपी एसआई कुलदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।