{"_id":"697b9e4f30a7f62e44012c98","slug":"shyam-mahotsaw-sirsa-news-c-128-1-sir1002-152086-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जो बाबा को सजाते हैं, उनको बाबा सजाते हैं...पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जो बाबा को सजाते हैं, उनको बाबा सजाते हैं...पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में आयोजित महोत्सव में बैठे श्रद्धालु। ट्रस्ट
विज्ञापन
रानियां रोड स्थित खाटू श्याम धाम में श्याम भजन गंगा कार्यक्रम आयोजित
फोटो- 14, 15
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। रानियां रोड स्थित खाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित 18वें स्थापना महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार रात को श्याम मंडपम में श्याम भजन गंगा का आयोजन किया गया। बाबा के दरबार को विद्युत लड़ियों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। कोलकाता से मंगवाए गए फूलों और ड्राई फ्रूट से अलौकिक दरबार सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग और विजेंद्र द्वारा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ कराया गया। इसमें ट्रस्ट पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता और मीना गुप्ता सपरिवार शामिल रहे। कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला भी पहुंचे। महर्षि लालजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
भजन गंगा का शुभारंभ श्याम सुंदर गुप्ता, राकेश वत्स और मनदीप सहित अन्य सदस्यों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात हनुमान और श्याम बाबा के भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
मंदिर कमेटी की ओर से अजय सिंह चौटाला, महर्षि लालजी और सहयोगी ट्रस्टियों को स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। देर रात्रि बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा अलसुबह आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, राजकुमार बागला, सरदार मनदीप सिंह, प्रदीप रातुसरिया, राजेश बांसल आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली से पधारीं गायिका प्राची ठाकुर
मंदिर प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि दिल्ली से पधारीं प्राची ठाकुर ने एक आस तुम्हारी है, क्यूं घबराऊं मैं, मेरा तो श्याम से नाता है, आजा मेरे कन्हैया, थाम लो दामन हमारा, बाबा तेरी कृपा से सांसें मेरी चलती हैं, जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं, कोलकाता से आए शुभम रूपम ने तेरा सगला काज बणासी, जयकारा श्याम धणी का जयकारा, म्हारा खाटू का राजा रे जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Trending Videos
फोटो- 14, 15
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। रानियां रोड स्थित खाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित 18वें स्थापना महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार रात को श्याम मंडपम में श्याम भजन गंगा का आयोजन किया गया। बाबा के दरबार को विद्युत लड़ियों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। कोलकाता से मंगवाए गए फूलों और ड्राई फ्रूट से अलौकिक दरबार सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग और विजेंद्र द्वारा अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ कराया गया। इसमें ट्रस्ट पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता और मीना गुप्ता सपरिवार शामिल रहे। कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला भी पहुंचे। महर्षि लालजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
भजन गंगा का शुभारंभ श्याम सुंदर गुप्ता, राकेश वत्स और मनदीप सहित अन्य सदस्यों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात हनुमान और श्याम बाबा के भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
मंदिर कमेटी की ओर से अजय सिंह चौटाला, महर्षि लालजी और सहयोगी ट्रस्टियों को स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। देर रात्रि बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा अलसुबह आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, राजकुमार बागला, सरदार मनदीप सिंह, प्रदीप रातुसरिया, राजेश बांसल आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली से पधारीं गायिका प्राची ठाकुर
मंदिर प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि दिल्ली से पधारीं प्राची ठाकुर ने एक आस तुम्हारी है, क्यूं घबराऊं मैं, मेरा तो श्याम से नाता है, आजा मेरे कन्हैया, थाम लो दामन हमारा, बाबा तेरी कृपा से सांसें मेरी चलती हैं, जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं, कोलकाता से आए शुभम रूपम ने तेरा सगला काज बणासी, जयकारा श्याम धणी का जयकारा, म्हारा खाटू का राजा रे जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।