{"_id":"68c462503014aacaf905bc6e","slug":"the-importance-of-cleanliness-was-explained-to-students-in-schools-sirsa-news-c-128-1-svns1027-144101-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: स्कूलों में विद्यार्थियों को बताया स्वच्छता का महत्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: स्कूलों में विद्यार्थियों को बताया स्वच्छता का महत्व
विज्ञापन

सिरसा शहर में सफाई करते हुए कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद सिरसा, डबवाली व नगर पालिका कालांवाली, रानियां और ऐलनाबाद की टीमें रोजाना बाजारों, रिहायशी इलाकों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में सफाई कार्य कर रही हैं। लोगों को अभियान में सहयोग के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा है, ताकि वे छोटी उम्र से ही साफ-सफाई की आदत डालें और समाज में स्वच्छता के संदेशवाहक बन सकें। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषदों व पालिकाओं की गाड़ियां नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कर रही हैं।
सफाई कर्मचारी मोहल्लों, कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जागरूकता भी फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान करने वाली गाड़ियों के माध्यम से मुनादी भी करवाई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कचरा इधर-उधर या खाली प्लॉटों में न फेंकें, बल्कि निर्धारित स्थान पर ही डालें।
दुकानदारों और फल विक्रेताओं को भी डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि बाजार क्षेत्र स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बने रहें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब हर नागरिक इसकी जिम्मेदारी निभाएगा और अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अभियान चरणबद्ध ढंग से लगातार जारी रहेगा। इसमें प्रत्येक नगर पालिका और परिषद क्षेत्र में सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।

Trending Videos
इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा है, ताकि वे छोटी उम्र से ही साफ-सफाई की आदत डालें और समाज में स्वच्छता के संदेशवाहक बन सकें। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषदों व पालिकाओं की गाड़ियां नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई कर्मचारी मोहल्लों, कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जागरूकता भी फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान करने वाली गाड़ियों के माध्यम से मुनादी भी करवाई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कचरा इधर-उधर या खाली प्लॉटों में न फेंकें, बल्कि निर्धारित स्थान पर ही डालें।
दुकानदारों और फल विक्रेताओं को भी डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि बाजार क्षेत्र स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बने रहें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब हर नागरिक इसकी जिम्मेदारी निभाएगा और अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अभियान चरणबद्ध ढंग से लगातार जारी रहेगा। इसमें प्रत्येक नगर पालिका और परिषद क्षेत्र में सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।