{"_id":"6973d3aea46bd6442808b949","slug":"will-travel-across-the-country-for-loans-and-msp-dallewal-sirsa-news-c-21-hsr1005-797642-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्ज और एमएसपी के लिए देशभर में करेंगे यात्रा : डल्लेवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कर्ज और एमएसपी के लिए देशभर में करेंगे यात्रा : डल्लेवाल
विज्ञापन
हिसार। जाट धर्मशाला में पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। साथ में अन्य लोग। वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुक्रवार को जाट धर्मशाला में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि देशभर के किसान 7 फरवरी से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा करेंगे। इसके बाद 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों किसानों की महापंचायत के साथ समाप्त होगी।
डल्लेवाल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर गारंटी कानून लागू कराना, डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अमल में लाना और किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग करना है। उन्होंने बताया कि देश का किसान भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है, जिसके कारण हजारों किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर चढ़ा कर्ज एमएसपी से कम दाम मिलने के कारण हुई लूट का परिणाम है। उन्होंने जोर दिया कि यदि एमएसपी पर गारंटी कानून होता तो किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलता।
उन्होंने बताया कि विभिन्न रिपोर्टों से यह स्पष्ट हुआ है कि कम से कम चार लाख किसानों ने आत्महत्या की है जबकि अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार यह संख्या सात लाख से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या रोकने का एकमात्र तरीका एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार सी2+50 प्रतिशत मूल्य सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों में किसान महापंचायतें, ट्रैक्टर मार्च, पैदल मार्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी।
डल्लेवाल ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर गारंटी कानून लागू कराना, डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अमल में लाना और किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग करना है। उन्होंने बताया कि देश का किसान भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है, जिसके कारण हजारों किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर चढ़ा कर्ज एमएसपी से कम दाम मिलने के कारण हुई लूट का परिणाम है। उन्होंने जोर दिया कि यदि एमएसपी पर गारंटी कानून होता तो किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलता।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि विभिन्न रिपोर्टों से यह स्पष्ट हुआ है कि कम से कम चार लाख किसानों ने आत्महत्या की है जबकि अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार यह संख्या सात लाख से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या रोकने का एकमात्र तरीका एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार सी2+50 प्रतिशत मूल्य सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों में किसान महापंचायतें, ट्रैक्टर मार्च, पैदल मार्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी।