सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonia Duhan complained to Kurukshetra Superintendent of Police about assaulting her uncle

Haryana: मंत्री का विरोध करने वाली सोनिया पहुंची एसपी कार्यालय, कहा- लड़ाई मंत्री की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 28 Jan 2023 02:50 PM IST
सार

एसपी को शिकायती पत्र सौंपने के बाद एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महिला ने बताया कि राज्यमंत्री संदीप सिंह पर उनके विभाग की महिला कोच ने गंभीर आरोप लगाए हैं। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

विज्ञापन
Sonia Duhan complained to Kurukshetra Superintendent of Police about assaulting her uncle
कुरुक्षेत्र पहुंचीं सोनिया दूहन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पिहोवा में राज्यमंत्री संदीप सिंह का विरोध करने वाली महिला सोनिया दुहन शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसके चाचा सतबीर सिंह की ओर से शिकायती पत्र देकर मंत्री और उनके समर्थकों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया।
Trending Videos


साथ ही कार्रवाई की मांग उठाई। यही नहीं आरोपी मंत्री और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी होने तक लड़ाई जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान सोनिया दुहन के साथ सर्वखाप हरियाणा सहित विभिन्न संगठनों के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी को शिकायती पत्र सौंपने के बाद एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महिला ने बताया कि राज्यमंत्री संदीप सिंह पर उनके विभाग की महिला कोच ने गंभीर आरोप लगाए हैं। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। यही कारण है कि गणतंत्र दिवस पर उसने राज्यमंत्री के झंडा फहराने पर विरोध जताया, लेकिन इसका जवाब देने की बजाए मंत्री ने कुछ लोगों को इशारा कर उनकी ओर भेज दिया, जिन्होंने उसके साथ जोर जबरदस्ती और छेड़छाड़ की।

यही नहीं उसी दौरान राष्ट्रीय झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय गान भी गाया गया। उन्होंने आरोप लगाए कि एक पुलिस अधिकारी ने भी मंत्री के इशारे पर ही हमला किया। उन्होंने कहा कि अब यह लड़ाई मंत्री की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी। इसमें उन्हें खापों से लेकर सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

पत्रकारवार्ता और शिकायत देने के दौरान सर्वखाप हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता फूल सिंह पेटवाड़, सतरोला खाप के प्रतिनिधि सत्यवान दुहन, जनसंघर्ष मंच की प्रदेश महासचिव सुदेश कुमारी, भारतीय किसान उत्थान समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के युवा प्रदेशाध्यक्ष आशीष फौजदार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।

एसएचओ स्तर के दो पुलिस अफसरों पर धमकाने का आरोप
सोनिया दुहन ने पत्रकार वार्ता के दौरान एसएचओ स्तर के दो पुलिस अफसरों पर देशद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है, हालांकि फिलहाल उन्होंने आरोपी पुलिस वालों के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा एसपी को दी गई शिकायत में महिला सोनिया दुहन ने एक डीसीपी पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बॉक्स

पिहोवा पुलिस ने नहीं ली शिकायत, जबरन बैठाए रखा
सोनिया ने आरोप लगाए कि घसीटते हुए गाड़ी में डालकर पुलिसकर्मी उन्हें थाने ले गए, जहां कई घंटे तक जबरन बैठाए रखा। इसकी सूचना मिलने पर जब विभिन्न खाप व संगठनों से जुड़े लोग पिहोवा पहुंचने लगे और थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया तो दबाव में पुलिस ने उन्हें हिरासत से रिहा किया। उसी समय वे मंत्री और उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत देना चाहती थी, लेकिन पिहोवा पुलिस ने इंकार कर दिया। इस कारण आज एसपी को शिकायत दी गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया है कि कमेटी के जरिए मामले की जांच करवाई जाएगी, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

लगाए जा रहे आरोप निराधार, मैंने अपनी ड्यूटी निभाई : गुरमेल सिंह
एसपी के पास दी गई शिकायत के संबंध में डीएसपी गुरमेल सिंह का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। वहां महिला पुलिसकर्मी भी तैनात थीं। तभी महिला अचानक विरोध करने लगी और स्टेज के पास आ गई। उसे रोकना मेरी ड्यूटी थी और मैने वही किया। उसी दौरान आसपास तैनात महिला पुलिसकर्मी भी पहुंचीं और वे ही उसे वहां से लेकर गई। किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई। इससे पहले पिहोवा चौक पर भी कुछ लोगों को समझाते हुए कहा था कि वे अपने अधिकार के अनुसार विरोध जता सकते हैं, लेकिन दायरे में रहना जरूरी है। कानून का उल्लंघन करना किसी भी स्तर पर सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed