{"_id":"69200c31786a3dab760957b5","slug":"in-sirsa-bjp-leaders-posters-bore-slogans-like-vote-chor-gaddi-chhor-vote-thief-leave-the-throne-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa: भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लिखे, मामले में तीन गिरफ्तार, SP ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa: भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लिखे, मामले में तीन गिरफ्तार, SP ने दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:11 PM IST
सार
सिरसा के अंदर विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन को लेकर पोस्टर लगाए गए है। इन पोस्टरों में जहां विधायकों ने सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को स्थान दिया है।
विज्ञापन
नेताओं के पोस्टर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिरसा में कांग्रेस का आज जिला स्तरीय प्रदर्शन वोर चोर गद्दी छोड़ को लेकर होने जा रहा हैं। इससे पूर्व वीरवार रात को कुछ लोगों ने भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर काले रंग के पेंट से वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लिख दिए। इस मामले में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी वार शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने पोस्टरों पर काले पेंट से नारा लिखने पर नाराजगी जताई। भाजपा नेता अमन चोपडा ने कहा कि इस तरह की पोस्टरों के साथ हरकत करना निंदनीय है। इसको लेकर वह पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगे।
Trending Videos
बता दें कि ऐसा पहले ही बार देखने को मिला है। जब इस तरह से किसी प्रदर्शन से पहले स्थानीय व बड़े नेताओं के पोस्टरों पर नारे लिखे गए हो। जनता भवन रोड, बस स्टैंड सहित कई एरिया में इस तरह के नारे पोस्टरों पर देखने को मिले। वहीं, पुलिस ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शिकायत मिलने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में तीन गिरफ्तार, SP दीपक सहारण ने दी जानकारी
कांग्रेस नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि घटनाक्रम की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की गई और सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की गई।
हुड्डा समर्थकों ने सैलजा को दी पोस्टर में जगह, सैलजा समर्थकों के पोस्टरों से हुड्डा गायब
शहर के अंदर विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन को लेकर पोस्टर लगाए गए है। इन पोस्टरों में जहां विधायकों ने सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को स्थान दिया है। वहीं, सैलजा के कार्यकर्ताओं के पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो गायब है।
कार्यकर्ताओं में अपने अपने नेता के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है या कहें कि कांग्रेस में आपसी फूट अभी भी कायम है जो कहीं न कहीं भरती नजर नहीं आ रही है। भले ही नये जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं। जिलाअध्यक्ष संतोष बैनीवाल भी अभी तक सभी को एक मंच लाने में कामयाब नहीं हुई है।