{"_id":"691f587e760b2859ce0cfdf6","slug":"district-level-geeta-mahotsav-to-be-held-from-28th-geeta-sadbhavna-yatra-to-be-taken-out-in-the-city-on-30th-sirsa-news-c-128-1-sir1002-148035-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जिलास्तरीय गीता महोत्सव 28 से, 30 को शहर में निकाली जाएगी गीता सद्भावना यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जिलास्तरीय गीता महोत्सव 28 से, 30 को शहर में निकाली जाएगी गीता सद्भावना यात्रा
विज्ञापन
सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत अधिकारियों की बैठक लेते हुए। सूचना विभाग
विज्ञापन
सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित जिलास्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों संबंधी बैठक ली। जिले में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक जिलास्तरीय महोत्सव चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता सद्भावना यात्रा, ग्लोबल गीता चैंटिंग सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। 30 नवंबर को गीता सद्भावना यात्रा और एक दिसंबर को समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। सहरावत ने कहा कि जिलास्तरीय गीता महोत्सव को सफल एवं भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करें।
यह महोत्सव केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के हर वर्ग, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान सहित सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएस राजेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद डाॅ. सुभाष चंद्र, डीएफएससी मुकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डाॅ. दर्शना सिंह, बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- --
आमजन तक पहुंचाएंगे गीता ज्ञान के उपदेश
एडीसी सहरावत ने कहा कि महोत्सव के दौरान वक्ता और विद्वानजन गीता ज्ञान के उपदेशों, संदेशों व मूल भाव को आमजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीता-आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्रों को सम्मिलित कराने का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीता, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग और उनके उपदेशों की झलक अवश्य दिखनी चाहिए, जिससे आमजन तक सार्थक संदेश पहुंच सके।
-- -- -- -- -- -- -- -
विभिन्न विभाग लगाएंगे स्टॉल
समारोह स्थल पर सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। एडीसी ने पुलिस विभाग को शोभायात्रा के लिए सुरक्षित व बाधारहित मार्ग निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई, पार्किंग, पानी, बिजली, शौचालय, रंगोली, मॉडल, प्रश्नोत्तरी और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शनी और स्टॉल्स में स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संस्थाओं को अपने उत्पादों की बिक्री और प्रचार का अवसर मिलेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अपील की कि वे जिलास्तरीय गीता महोत्सव में सक्रिय योगदान दें, जिससे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं यादगार बनाया जा सके।
Trending Videos
इस दौरान प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता सद्भावना यात्रा, ग्लोबल गीता चैंटिंग सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। 30 नवंबर को गीता सद्भावना यात्रा और एक दिसंबर को समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। सहरावत ने कहा कि जिलास्तरीय गीता महोत्सव को सफल एवं भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह महोत्सव केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के हर वर्ग, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान सहित सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएस राजेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद डाॅ. सुभाष चंद्र, डीएफएससी मुकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डाॅ. दर्शना सिंह, बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद रहे।
आमजन तक पहुंचाएंगे गीता ज्ञान के उपदेश
एडीसी सहरावत ने कहा कि महोत्सव के दौरान वक्ता और विद्वानजन गीता ज्ञान के उपदेशों, संदेशों व मूल भाव को आमजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीता-आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्रों को सम्मिलित कराने का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीता, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग और उनके उपदेशों की झलक अवश्य दिखनी चाहिए, जिससे आमजन तक सार्थक संदेश पहुंच सके।
विभिन्न विभाग लगाएंगे स्टॉल
समारोह स्थल पर सभी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। एडीसी ने पुलिस विभाग को शोभायात्रा के लिए सुरक्षित व बाधारहित मार्ग निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई, पार्किंग, पानी, बिजली, शौचालय, रंगोली, मॉडल, प्रश्नोत्तरी और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शनी और स्टॉल्स में स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य संस्थाओं को अपने उत्पादों की बिक्री और प्रचार का अवसर मिलेगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अपील की कि वे जिलास्तरीय गीता महोत्सव में सक्रिय योगदान दें, जिससे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं यादगार बनाया जा सके।