सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Congress leaders in Sirsa demonstrate unity: clarify poster controversy, target BJP

सिरसा में कांग्रेस नेताओं ने दिखाया एकजुटता का दम: पोस्टर विवाद पर दी सफाई, राव नरेंद्र का भाजपा पर सीधा हमला

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 21 Nov 2025 01:18 PM IST
सार

कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस चुनावों में पारदर्शिता साबित करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबूत देने को तैयार हैं। एक-एक बूथ पर 23-23 लोगों के वोट हैं। चुनाव आयोग कह दे कि यह वोटर लिस्ट नहीं है।

विज्ञापन
Congress leaders in Sirsa demonstrate unity: clarify poster controversy, target BJP
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में 155 बूथों में 95 प्रतिशत बेंटरी मिली, जो चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। उन्होंने कहा कि आज के “तानाशाह और निरंकुश तानाशाह” के खिलाफ पूरे देश में सिर्फ राहुल गांधी अकेले संघर्ष कर रहे हैं।

Trending Videos


उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाए। कहा कि यह केवल एक पार्टी की नहीं, बल्कि सभी धर्मों और पूरे लोकतंत्र की लड़ाई है। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी कर सरकार बनाई है और अब हर जगह इसी मुद्दे पर चर्चा है। “इससे अधिक घटिया और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एक मंच पर है और पार्टी में कोई टूट-फूट नहीं। उन्होंने पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना को गलत बताया और कहा कि मेरे कुछ साथियों ने दिलेरी दिखाते हुए पोस्टर पर कालिख पोथी, पर रात में ऐसा करना गलत है। कांग्रेस के संस्कार ऐसे नहीं हैं। हम जमीन पर काम करने वाले लोग हैं, हिम्मत नहीं हारनी है। कुछ पार्टियों का टारगेट बीजेपी नहीं, कांग्रेस है।

कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस चुनावों में पारदर्शिता साबित करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबूत देने को तैयार हैं। एक-एक बूथ पर 23-23 लोगों के वोट हैं। चुनाव आयोग कह दे कि यह वोटर लिस्ट नहीं है। हमने काम किया तभी जनता ने हमें जिताया। सिरसा में कांग्रेस का किला गिराना चाहते हैं, लेकिन आप सब मिलकर इसे गिरने नहीं देंगे।

ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी हालत में टूटने नहीं वाली। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले क्या टांग अड़ाएंगे? हमने चौटाला को दीवाल नहीं बनने दिया, बीजेपी को क्या निकालकर देंगे। इनकी सरकार ज्यादा लंबी नहीं है। पोस्टर में सुरजेवाला, हुड्डा और सैलजा नहीं, ये गलती पोस्ट लगाने वाले या बनाने वाले की है। ऐसे काम न करें। कांग्रेस को एकजुट रखना है, कोई हमें कमजोर नहीं कर सकता।

लोकतंत्र को कमजोर करने वालों का करेंगे विरोध, हर वर्ग मिलकर करेगा संघर्ष- कुमारी सैलजा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने गुरुवार को सिरसा में आयोजित बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश करने वालों का कांग्रेस कभी साथ नहीं देगी, बल्कि डटकर विरोध करेगी। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष से घबराने वाले नहीं, चाहे यात्रा करनी पड़े या जेल जाना पड़े, हर मोर्चे पर लड़ाई जारी रहेगी।

सैलजा ने कहा कि लोकदल और भाजपा शुरू से मिले हुए थे और आज भी अलग नहीं हैं, ऐसे में किसी भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पोर्टल यानी सरकारी दरवाजा खुलते कम है और बंद अधिक रहता है। यह जनता के साथ अन्याय है।”

सिरसा में नशे की स्थिति गंभीर, सरकार निकम्मी साबित
सैलजा ने सिरसा में बढ़ती नशे की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि राव साहब भी यहां नशे की भयावह हालत देख चुके हैं। कई बार आवाज उठाने के बावजूद समाधान नहीं निकला, जो सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण प्रदेश के युवा बर्बाद हो रहे हैं और विदेश जाने की चाह में भी कई जानें जा चुकी हैं।

चुनाव आयोग चुप क्यों
कुमारी सैलजा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में सवाल उठाना कांग्रेस का अधिकार है। चुनाव आयोग क्यों चुप है? बीएलओ खुदकुशी कर रहे हैं। ऐसी नौबत क्यों आई? राहुल गांधी से एफिडेविट मांगा जा रहा है, लेकिन असली मुद्दों पर संस्थाएं मौन हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed