सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Red Fort bomb blast a failure of state intelligence Dushyant in Haryana

पूर्व डिप्टी CM चौटाला ने भाजपा को घेरा: बोले-लाल किला बम ब्लास्ट इंटेलिजेंस का फेलियर, अधिकारियों की लापरवाही

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 08:24 AM IST
सार

दुष्यंत चौटाला ने हमला बोलते कांग्रेस की ओर से वोट चोरी गद्दी छोड़ अभियान पर कहा कि देश प्रदेश में सबसे पहले कांग्रेस ने ही वोटों की चोरी की प्रथा शुरू की थी, जिसके पूर्व में अनेक उदाहरण हैं।

विज्ञापन
Red Fort bomb blast a failure of state intelligence Dushyant in Haryana
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लाल किले के समीप हुए ब्लास्ट के तार हरियाणा के फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से जुड़े मिले, यह सभी के लिए चिंतनीय है। यह इंटेलिजेंस का फेलियर है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ये बात वीरवार को चौटाला हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में जिस भी सतर्कता अधिकारी अथवा कर्मचारी का दोष पाया जाए, उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

Trending Videos


दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर जींद जिले के जुलाना में 7 दिसंबर को रैली होगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जजपा भविष्य की रणनीति तैयार करेगी। वहीं प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी उजागर किया जाएगा। इसके पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें गांव गांव जाकर जींद रैली के निमंत्रण देने को लेकर ड्यूटियां लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। कानून व्यवस्था की लचर स्थिति ने भी सरकार के ढीले प्रबंधों की पोल खोल दी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से आरंभ की गई लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर जिस प्रकार गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे गए। उनकी पेंशन को भी प्रभावित किया गया है, जो निंदनीय है।

सभी मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन हो
धान घोटाले पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये की नकली बिलिंग हुई और करोड़ों रुपये फर्जी खातों में डालकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया। वर्ष 2019 की तर्ज पर हरियाणा सरकार को प्रदेश के सभी मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन करवानी चाहिए। धान की इनकमिंग व डिस्पैच की जांच करें, जो भी अधिकारी इसमें दोषी सिद्ध हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने धान के साथ-साथ बाजरे की फसल में भी खरीद बेच में हुई लूट के दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की सरकार से मांग की।

18 लाख एकड़ में प्रभावित हुई फसल का नहीं मिला मुआवजा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार ने हरियाणा में पिछले दिनों हुई बरसात व बाढ़ के कारण 18 लाख एकड़ में हुई फसल प्रभावित होने की एवज में एक रुपया भी अभी तक प्रभावित किसानों के खाते में नहीं डाला, जो उसका वास्तविक चरित्र दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यात्राएं छोड़कर सरकार की गलत नीतियों से प्रदेशवासियों को हो रही यातनाओं पर ध्यान देना चाहिए।

कांग्रेस ने शुरू की थी वोट चोरी की प्रथा
दुष्यंत चौटाला ने हमला बोलते कांग्रेस की ओर से वोट चोरी गद्दी छोड़ अभियान पर कहा कि देश प्रदेश में सबसे पहले कांग्रेस ने ही वोटों की चोरी की प्रथा शुरू की थी, जिसके पूर्व में अनेक उदाहरण हैं। चुनाव आयोग पर यदि गंभीर आरोप जड़े जा रहे हैं तो उसे भी इस विषय पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। क्योंकि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की जड़ें इसी आयोग से जुड़ी हैं।

पेपरलेस रजिस्ट्री के नाम पर हो रही लूट
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार आमजन के साथ राजस्व क्षेत्र में रजिस्ट्री ऑनलाइन करके धोखा कर रही है। रजिस्ट्री के जिन दस्तावेज की कीमत पहले करीब 300 रुपये लगती थी, अब उसकी कीमत 1500 रुपये वसूली जा रही है जो आमजन से लूट है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed