सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   5,000 LED lights will be installed at black spots

Sonipat News: ब्लैक स्पॉट्स पर लगेंगी 5,000 एलईडी लाइटें

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Thu, 04 Dec 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
5,000 LED lights will be installed at black spots
फोटो 09: सोनीपत के सारंग रोड पर नगर निगम की ओर से लगाई गई एलईडी लाइटें। संवाद - फोटो : बाजारशुकुल में बंद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।
विज्ञापन
सोनीपत। शहर की सड़कों को रोशन करने के लिए नगर निगम की ओर से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम क्षेत्र में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर 5,000 एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसको लेकर 2.11 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया गया है। टेंडर आवंटन के बात लाइटों को लगाने का शुरू किया जाएगा। अब तक निगम क्षेत्र में 10 हजार लाइटों को बदला जा चुका है। 9,813 एलईडी लाइट नई जगह इंस्टॉल की गई हैं।
Trending Videos

निगम क्षेत्र में उजाला करने के लिए प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। इसको लेकर नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास किया जा चुका है। शहर की बढ़ती जनसंख्या और यातायात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइटों के माध्यम से प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश सरकार ने निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए करीब साढ़े तीन साल पहले सर्वे कराया था। उस दौरान 22 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव एजेंसी ने सरकार को सौंपा था।
सर्वे में सोनीपत निगम क्षेत्र में करीब 5 हजार ब्लैक स्पॉट मिले थे। इन जगहों पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता बताई गई थी। दो साल पहले सरकार से 24,813 एलईडी लाइटों को खरीदने का आदेश मिला था।
27 दिसंबर 2023 को निगम कार्यालय में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में पहली बार 5,000 स्ट्रीट लाइट खरीदने के लिए 1.65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। उसके बाद से लगातार स्ट्रीट लाइटों को लगाया जा रहा है।
नगर निगम के पास अभी पांच हजार एलईडी लाइट बची हुई हैं। इन लाइटों को चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर लगाया जाएगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि छह माह में लाइटों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
इन लाइटों की स्लिम एप से होगी मॉनिटरिंग
एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही इनकी देखरेख भी बेहतर करने की व्यवस्था है। इसके लिए स्लिम एप (स्ट्रीट लाइट इंस्टालेशन एंड मॉनिटरिंग एप्लीकेशन) पर लाइट के बारे में पूरी जानकारी रहेगी। योजना के मुताबिक ठेकेदार की ओर से फोटो सहित लाइट के बारे में हर जानकारी जैसे वार्ड, पोल संख्या, लाइट क्षमता, लाइट की कंपनी, दिनांक व समय आदि की जानकारी एप पर डाली जाएगी। खराब होने पर उसकी जिम्मेदारी तय करना आसान होगा।
विभिन्न वाॅट की लगेंगी लाइटें


नगर निगम की ओर से अलग-अलग वाट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसमें 20, 36 व 45 वाट की लाइट को गलियों में, 60 वाट की एलईडी स्ट्रीट लाइट को गलियों के चौकों पर लगाया जाएगा। इसी तरह 90 व 120 वाट की स्ट्रीट लाइट को मुख्य सड़कों पर लगाया जाएगा। शहर के मुख्य चौकों और पार्कों में 150 व 200 वाट की हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।
नगर निगम के पास 5 हजार एलईडी लाइटें बची हैं। उनके लगाने के लिए 2.11 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया गया है। टेंडर का आवंटन होने के बाद लाइट को लगाने का काम शुरू किया जाएगा। -अजय निराला, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed