सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   A Class 10 student in Sonipat stole a gold brick weighing 100 grams

100 ग्राम सोने की ईंट की सनसनीखेज चोरी: दोस्तों ने 10वीं के छात्र को बनाया मोहरा, करवा दी हैरतअंगेज वारदात

अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 18 Nov 2025 03:08 AM IST
सार

ट्रांसपोर्टर राममेहर ने पुलिस एफआईआर में बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा सेक्टर-15 के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बेटे के साथ पढ़ने वाले रामनगर निवासी एक छात्र की दोस्ती है। वह समय-समय पर घरेलू परेशानियां बताकर बेटे से मदद के नाम पर पैसे लिया करता था।

विज्ञापन
A Class 10 student in Sonipat stole a gold brick weighing 100 grams
100 ग्राम वजनी सोने की ईंट की चोरी का मामला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र से उसी के दो दोस्तों ने डरा-धमकाकर घर से 100 ग्राम वजनी सोने की ईंट चोरी करवा ली। छात्रों ने यह बात घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वारदात एक माह पुरानी है। ट्रांसपोर्टर पिता ने रविवार को अलमारी खोली तो सोने की ईंट गायब मिली। बेटे से जब पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

Trending Videos

जीवन विहार निवासी ट्रांसपोर्टर ने पुलिस एफआईआर में बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा सेक्टर-15 के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बेटे के साथ पढ़ने वाले रामनगर निवासी एक छात्र की दोस्ती है। वह समय-समय पर घरेलू परेशानियां बताकर बेटे से मदद के नाम पर पैसे लिया करता था।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस युवक ने उनके बेटे को अपने पड़ोसी युवक से मिलवाया। हमउम्र होने के नाते इनमें दोस्ती हो गई। आरोप है कि दोनों युवक उनके बेटे को चोरी के लिए उकसाने लगे। उस पर घर से सोना, चांदी व नकदी चोरी करने का दबाव बनाया। बेटे ने जब विरोध किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मानसिक प्रताड़ना और धमकी के डर से बेटे ने करीब एक माह पहले घर की अलमारी से सोना चुराकर युवकों को दे दिया।

आरोपी बोले-चांदी की बिस्किट पर सोने का घोल चढ़वा देना
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया है कि चोरी के बाद उसे काफी डर लग रहा था। उसने जब अपने दोस्तों से कहा कि घरवालों को पता चल जाएगा तब क्या होगा? इस पर दोस्तों ने सलाह दी कि चांदी का बिस्किट बनवाकर उस पर सोने का घोल चढ़ावा देना। हालांकि, ऐसा करने से पहले ही 15 नवंबर को ट्रांसपोर्टर ने अलमारी चेक कर ली और मामला खुल गया।

छात्रों से बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी
ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि बेटे से बातचीत के बाद उसने लड़कों को फोन करवाया। बेटे ने कहा कि पुलिस को मामले की सूचना दे रहे हैं। इस पर आरोपियों ने डर के मारे रुपये वापस लौटाने की बात कही है। मोबाइल पर आरोपियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी गई है।

घर से सोने की ईंट चोरी करवाने का मामला संज्ञान में आया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है। -सवित कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-27 सोनीपत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed