{"_id":"691b8324ef4329060e0001b2","slug":"students-and-security-personnel-clashed-at-the-university-leaving-two-with-head-injuries-sonipat-news-c-197-1-snp1001-145459-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: विवि मेंं विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मी में चले लाठी-डंडे, दो के सिर फूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: विवि मेंं विद्यार्थियों और सुरक्षाकर्मी में चले लाठी-डंडे, दो के सिर फूटे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो :34: सोनीपत के मुरथल विवि में गेट के पास लगी भीड़। स्रोत वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
सोनीपत। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल में सांस्कृतिक कार्यक्रम रिदम के दौरान मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मियों और कुछ युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगर उमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक और विद्यार्थी हंगामा करते हुए दिख रहे हैं। गेट के गार्ड रूम में युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठियां चलती हुई दिख रही हैं। दो युवकों को चोट भी लगती है। मौके पर पुलिस की गाड़ी भी दिखाई दे रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। घटना 15 नवंबर को उस समय की बताई जा रही है जब विवि के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के चलते विश्वविद्यालय में भीड़ बढ़ती जा रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य गेट को बंद करना चाहा तो कुछ युवकों ने अंदर आने की कोशिश की जिससे विवाद हो गया और मामला लाठी-डंडे तक चलने तक पहुंच गया।
घटना के बाद छात्र ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि कार्यक्रम में भीड़ को संभालने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि कुछ बाहरी युवक बिना अनुमति विश्वविद्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा टीम ने तुरंत मामला नियंत्रित कर लिया। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक और विद्यार्थी हंगामा करते हुए दिख रहे हैं। गेट के गार्ड रूम में युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठियां चलती हुई दिख रही हैं। दो युवकों को चोट भी लगती है। मौके पर पुलिस की गाड़ी भी दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। घटना 15 नवंबर को उस समय की बताई जा रही है जब विवि के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के चलते विश्वविद्यालय में भीड़ बढ़ती जा रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य गेट को बंद करना चाहा तो कुछ युवकों ने अंदर आने की कोशिश की जिससे विवाद हो गया और मामला लाठी-डंडे तक चलने तक पहुंच गया।
घटना के बाद छात्र ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि कार्यक्रम में भीड़ को संभालने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि कुछ बाहरी युवक बिना अनुमति विश्वविद्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षा टीम ने तुरंत मामला नियंत्रित कर लिया। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है।