{"_id":"691b82fda5d418f73b030baa","slug":"the-issue-was-raised-on-every-front-but-there-was-no-relief-from-waterlogging-on-the-highway-sonipat-news-c-197-1-snp1001-145446-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: हर मोर्चे पर उठा मुद्दा पर हाईवे पर जलभराव से नहीं मिली निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: हर मोर्चे पर उठा मुद्दा पर हाईवे पर जलभराव से नहीं मिली निजात
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो :23: सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर दुकानों के आगे भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर जलभराव की समस्या वर्षों से लोगों की चिंता का कारण बनी हुई है। स्थानीय लोगों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक ने कई बार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई, सांकेतिक प्रदर्शन किए पर हालात आज भी नहीं सुधर सके। कभी सड़क पर धान की सांकेतिक रोपाई कर विरोध जताया गया तो कभी तत्कालीन विधायक खुद सड़क पर उतरकर इस समस्या के खिलाफ रोष जताते रहे लेकिन जलभराव से स्थायी मुक्ति आज तक नहीं मिल पाई।
हाईवे पर दूषित पानी लंबे समय तक भरे रहने से अब इसका असर आसपास के आर्थिक ढांचे पर भी साफ दिखाई देने लगा है। रिहायशी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी के दाम पर इसका असर पड़ रहा है तो किराये के मकानों का मूल्य भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पानी भरने की वजह से कमरों को औने-पौने दामों पर देना पड़ रहा है जिससे मकान मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
सड़क पर भरे दूषित पानी का सबसे ज्यादा खामियाजा उन हजारों श्रमिकों को भुगतना पड़ता है जो राई क्षेत्र में स्थित बढ़मलिक और जठेड़ी इलाकों में रहते हैं। रोजाना की आवाजाही उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। जलभराव के बीच सड़क पर चलना न केवल मुश्किल है बल्कि स्वास्थ्य के लिए जोखिम भी बढ़ाता है।
इसके साथ ही भारी और हल्के वाहनों से लेकर दोपहिया तक सभी को इस मार्ग से निकलने में परेशानी होती है। कई स्थानों पर सड़क की जर्जर हालत व पानी में छिपे गड्ढे लोगों के लिए हादसों का खतरा बढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत और विरोध के बावजूद जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। यह समस्या बढ़ती जा रही है।
लोगों अपेक्षा कर रहे हैं कि इस हाईवे पर हो रहे जलभराव की समस्या का जल्द स्थायी हल मिले। यह मार्ग न केवल औद्योगिक गतिविधियों की रीढ़ है बल्कि आसपास के दर्जनभर गांवों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग भी है।
स्टेट हाईवे पर पानी भरा होने से आवागमन की दिक्कत के साथ कारोबार बुरी तरह प्रभावित होता है। मेरा स्टेट हाईवे पर सीएनजी स्टेशन व बैंक्वेट हॉल है। इस मार्ग पर भरे पानी के चलते वाहन यहां से गुजरने में परहेज करते है। साथ ही लोग बैंक्वेट हॉल की बुकिंग तक नहीं करते। उनका एक ही जवाब होता है कि इस मार्ग से आने वाले रिश्तेदार परेशान होंगे। -विकास, गांव जठेड़ी।
स्टेट हाईवे पर लंबे समय से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से लोगों को आवागमन करने से बचना पड़ता है। इसे लेकर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके। -सोमवीर, नंबरदार गांव मल्हा माजरा।
स्टेट हाईवे पर पानी भरा रहने से दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित होने के साथ ही श्रमिकों को परेशानी होती है। इस प्रॉपर्टी के दाम भी प्रभावित होते है। औद्योगिक क्षेत्र नजदीक होने के चलते लोग किराए पर मकान देते है। उनको भी परेशानी हो रही है। दूषित पानी भरा रहने से किराएदार भी आने से कतराते हैं। -धर्मेंद्र, गांव बढ़मलिक।
Trending Videos
हाईवे पर दूषित पानी लंबे समय तक भरे रहने से अब इसका असर आसपास के आर्थिक ढांचे पर भी साफ दिखाई देने लगा है। रिहायशी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी के दाम पर इसका असर पड़ रहा है तो किराये के मकानों का मूल्य भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पानी भरने की वजह से कमरों को औने-पौने दामों पर देना पड़ रहा है जिससे मकान मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर भरे दूषित पानी का सबसे ज्यादा खामियाजा उन हजारों श्रमिकों को भुगतना पड़ता है जो राई क्षेत्र में स्थित बढ़मलिक और जठेड़ी इलाकों में रहते हैं। रोजाना की आवाजाही उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। जलभराव के बीच सड़क पर चलना न केवल मुश्किल है बल्कि स्वास्थ्य के लिए जोखिम भी बढ़ाता है।
इसके साथ ही भारी और हल्के वाहनों से लेकर दोपहिया तक सभी को इस मार्ग से निकलने में परेशानी होती है। कई स्थानों पर सड़क की जर्जर हालत व पानी में छिपे गड्ढे लोगों के लिए हादसों का खतरा बढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत और विरोध के बावजूद जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। यह समस्या बढ़ती जा रही है।
लोगों अपेक्षा कर रहे हैं कि इस हाईवे पर हो रहे जलभराव की समस्या का जल्द स्थायी हल मिले। यह मार्ग न केवल औद्योगिक गतिविधियों की रीढ़ है बल्कि आसपास के दर्जनभर गांवों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग भी है।
स्टेट हाईवे पर पानी भरा होने से आवागमन की दिक्कत के साथ कारोबार बुरी तरह प्रभावित होता है। मेरा स्टेट हाईवे पर सीएनजी स्टेशन व बैंक्वेट हॉल है। इस मार्ग पर भरे पानी के चलते वाहन यहां से गुजरने में परहेज करते है। साथ ही लोग बैंक्वेट हॉल की बुकिंग तक नहीं करते। उनका एक ही जवाब होता है कि इस मार्ग से आने वाले रिश्तेदार परेशान होंगे। -विकास, गांव जठेड़ी।
स्टेट हाईवे पर लंबे समय से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से लोगों को आवागमन करने से बचना पड़ता है। इसे लेकर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके। -सोमवीर, नंबरदार गांव मल्हा माजरा।
स्टेट हाईवे पर पानी भरा रहने से दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित होने के साथ ही श्रमिकों को परेशानी होती है। इस प्रॉपर्टी के दाम भी प्रभावित होते है। औद्योगिक क्षेत्र नजदीक होने के चलते लोग किराए पर मकान देते है। उनको भी परेशानी हो रही है। दूषित पानी भरा रहने से किराएदार भी आने से कतराते हैं। -धर्मेंद्र, गांव बढ़मलिक।

फोटो :23: सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर दुकानों के आगे भरा पानी। संवाद

फोटो :23: सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर दुकानों के आगे भरा पानी। संवाद

फोटो :23: सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर दुकानों के आगे भरा पानी। संवाद

फोटो :23: सोनीपत में बीसवां मील-बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे पर दुकानों के आगे भरा पानी। संवाद