{"_id":"6965561ee9fbb7dbbe00ea31","slug":"accused-of-fake-registration-of-36-kanal-land-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148089-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: 36 कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: 36 कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्नौर। गांव बांय में 36 कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी विकास कुमार पाडिया ने एक डीड राइटर समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना बड़ी पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस जांच में जुट गई है।
विकास कुमार के अनुसार उनकी फर्म स्पाज एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2011 में गांव बांय में 36 कनाल भूमि खरीदी थी। इसकी दो रजिस्ट्रियां करवाई गईं हैं। कब्जा लेने के बाद इस जमीन की देखरेख अजय जैन करते हैं। दिसंबर 2025 में उन्होंने बिजली कनेक्शन लिया और साफ-सफाई कर एक कमरा भी बनवाया।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2026 को इस जमीन की किसी और के नाम रजिस्ट्री कराए जाने की जानकारी मिली। 12 जनवरी को तहसील में जांच करने पर सामने आया कि आरोपियों ने यह रजिस्ट्री फर्म के फर्जी अथॉरिटी लेटर व निदेशकों के जाली हस्ताक्षर कर 27 नवंबर 2025 को करवा ली।
विकास की माने तो नसीरपुर के प्रमोद कुमार ने साजिश रचकर जींद के पिल्लूखेड़ा के बलबीर सिंह को जमीन बेच दी। प्रवीन कुमार, रविंद्र और एक डीड राइटर ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग किया। पुलिस ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच जारी होने की बात कही है।
Trending Videos
विकास कुमार के अनुसार उनकी फर्म स्पाज एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2011 में गांव बांय में 36 कनाल भूमि खरीदी थी। इसकी दो रजिस्ट्रियां करवाई गईं हैं। कब्जा लेने के बाद इस जमीन की देखरेख अजय जैन करते हैं। दिसंबर 2025 में उन्होंने बिजली कनेक्शन लिया और साफ-सफाई कर एक कमरा भी बनवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2026 को इस जमीन की किसी और के नाम रजिस्ट्री कराए जाने की जानकारी मिली। 12 जनवरी को तहसील में जांच करने पर सामने आया कि आरोपियों ने यह रजिस्ट्री फर्म के फर्जी अथॉरिटी लेटर व निदेशकों के जाली हस्ताक्षर कर 27 नवंबर 2025 को करवा ली।
विकास की माने तो नसीरपुर के प्रमोद कुमार ने साजिश रचकर जींद के पिल्लूखेड़ा के बलबीर सिंह को जमीन बेच दी। प्रवीन कुमार, रविंद्र और एक डीड राइटर ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग किया। पुलिस ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच जारी होने की बात कही है।