{"_id":"696555ef538000dc5c00841b","slug":"digital-agriculture-missiontarget-to-create-ids-for-633-lakh-farmers-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148102-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन...6.33 लाख किसानों की आईडी बनाने का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन...6.33 लाख किसानों की आईडी बनाने का लक्ष्य
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। केंद्र सरकार के डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत एग्री स्टैक परियोजना में सोनीपत जिले के कृषि विभाग को 6.33 लाख किसानों की स्पेशल किसान आईडी बनाने का लक्ष्य मिला है। विभाग की तरफ से अब तक करीब 39 हजार किसानों की आईडी तैयार की जा चुकी है। लक्ष्य को मार्च तक पूरा करना है।
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत एग्री स्टैक डीपीआई को राज्यों के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। यह प्रणाली ओपन सोर्स, इंटर ऑपरेबल और ओपन एपीआई आधारित है, जिससे कृषि क्षेत्र में सुरक्षित, प्रमाणित और सहमति आधारित डेटा साझा किया जा सकेगा।
एग्री स्टैक के तहत प्रमाणित और गतिशील किसान पहचान के लिए किसान रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। इसके साथ ही गांवों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी, जिससे स्थानिक सटीकता सुनिश्चित हो सके। फसल बिजाई रजिस्ट्री के माध्यम से बोई गई फसलों का रियल टाइम डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा।
शुरुआत में कृषि विभाग को जिले के 11 गांवों में किसान आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर जिले के प्रत्येक किसान तक विस्तारित कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संबंधित गांवों में पटवारियों की ड्यूटी भी तय की गई है।
-डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत किसानों की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। अब तक 39 हजार किसानों की आईडी बनाई जा चुकी है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत
Trending Videos
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत एग्री स्टैक डीपीआई को राज्यों के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। यह प्रणाली ओपन सोर्स, इंटर ऑपरेबल और ओपन एपीआई आधारित है, जिससे कृषि क्षेत्र में सुरक्षित, प्रमाणित और सहमति आधारित डेटा साझा किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एग्री स्टैक के तहत प्रमाणित और गतिशील किसान पहचान के लिए किसान रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। इसके साथ ही गांवों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी, जिससे स्थानिक सटीकता सुनिश्चित हो सके। फसल बिजाई रजिस्ट्री के माध्यम से बोई गई फसलों का रियल टाइम डिजिटल रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा।
शुरुआत में कृषि विभाग को जिले के 11 गांवों में किसान आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर जिले के प्रत्येक किसान तक विस्तारित कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संबंधित गांवों में पटवारियों की ड्यूटी भी तय की गई है।
-डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत किसानों की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। अब तक 39 हजार किसानों की आईडी बनाई जा चुकी है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत