{"_id":"68c48a63056faa30ba098470","slug":"akshay-booked-ticket-for-youth-asian-para-games-by-winning-gold-in-shot-put-sonipat-news-c-197-1-snp1001-142164-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: गोला फेंक में सोना जीत अक्षय ने कटाया यूथ एशियन पैरा गेम्स का टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: गोला फेंक में सोना जीत अक्षय ने कटाया यूथ एशियन पैरा गेम्स का टिकट
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। गांव खेवड़ा के अक्षय आंतिल अब एशियन पैरा गेम्स में भारत का झंडा बुलंद करेंगे। 29-30 अगस्त को मध्यप्रदेश में आयोजित 14वें पैरा राष्ट्रीय खेलों की गोला फेंक प्रतियोगिता में अक्षय ने 11.80 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता। इस शानदार उपलब्धि के बाद अक्षय का चयन अब यूथ एशियन पैरा गेम्स-2025 के लिए हुआ है।
गांव राई में विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय गावल त्यागी ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व निगम पार्षद पुनीत राई मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि अक्षय आंतिल ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे सोनीपत और हरियाणा का नाम रोशन किया है। अक्षय कोच हरमिंद्र पाल सिंह घुमन से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच का कहना है कि अक्षय अभ्यास के दौरान 14 मीटर तक थ्रो करने में सक्षम है। अक्षय में अपार संभावनाएं हैं। एशियन पैरा गेम्स में भी यह गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ा सकते हैं।

Trending Videos
गांव राई में विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय गावल त्यागी ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व निगम पार्षद पुनीत राई मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि अक्षय आंतिल ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे सोनीपत और हरियाणा का नाम रोशन किया है। अक्षय कोच हरमिंद्र पाल सिंह घुमन से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच का कहना है कि अक्षय अभ्यास के दौरान 14 मीटर तक थ्रो करने में सक्षम है। अक्षय में अपार संभावनाएं हैं। एशियन पैरा गेम्स में भी यह गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन