{"_id":"692f4150f5f712be9c0b967a","slug":"bathinda-express-will-remain-cancelled-from-january-27-to-february-5-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146155-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी बठिंडा एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी बठिंडा एक्सप्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
फोटो 25- सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन में सवार होते यात्री। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। नए साल के आगाज के साथ दिल्ली-अंबाला रूट के रास्ते पंजाब की ओर आवागमन करने वाली अप-डाउन की बठिंडा एक्सप्रेस का 10 दिन परिचालन रद्द रहेगा। दादर एक्सप्रेस का करीब 2 माह 1:30 घंटे की देरी से परिचालन किया जाएगा। उत्तर रेल मंडल ने राजपुरा जंक्शन व बठिंडा खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर यह निर्णय लिया है।
रेलवे की ओर से 3 दिसंबर से फरवरी 2026 माह तक राजपुरा जंक्शन व बठिंडा खंड में दोहरीकरण व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य किए जाने हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से 3 दिसंबर से 5 फरवरी 2026 तक दिल्ली-अंबाला सहित उत्तर प्रदेश, हिसार, रोहतक व पंजाब रूट की 18 ट्रेनों का अलग-अलग दिन परिचालन रद्द किया गया है।
इसके अलावा पंजाब से हिसार के रास्ते राजस्थान आवागमन करने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन 1 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है। साथ ही दो ट्रेनों को अंबाला के बजाय बठिंडा तक परिचालन होगा। वहीं, 22 एक्सप्रेस ट्रेनों का पंजाब में मार्ग परिवर्तन करके परिचालन किया जाएगा।
ऐसे में दिल्ली-फाजिल्का रूट पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी। बठिंडा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 11:40 बजे व दोपहर 1:38 बजे ठहराव निर्धारित है। इसके अलावा दादर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 5 फरवरी तक अमृतसर से 1:30 घंटे की देरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी। इस ट्रेन का सुबह 8:50 के बजाय 10:20 बजे परिचालन किया जाएगा।
पंजाब के राजपुरा जंक्शन व बठिंडा खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को फरवरी तक विभिन्न रूट की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इनमें दिल्ली-पंजाब रूट की बठिंडा एक्सप्रेस भी 10 दिन रहेगी। दादर एक्सप्रेस का दो महीने अमृतसर से 1:30 घंटे की देरी से परिचालन किया जाएगा। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।
Trending Videos
रेलवे की ओर से 3 दिसंबर से फरवरी 2026 माह तक राजपुरा जंक्शन व बठिंडा खंड में दोहरीकरण व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य किए जाने हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से 3 दिसंबर से 5 फरवरी 2026 तक दिल्ली-अंबाला सहित उत्तर प्रदेश, हिसार, रोहतक व पंजाब रूट की 18 ट्रेनों का अलग-अलग दिन परिचालन रद्द किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा पंजाब से हिसार के रास्ते राजस्थान आवागमन करने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन 1 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है। साथ ही दो ट्रेनों को अंबाला के बजाय बठिंडा तक परिचालन होगा। वहीं, 22 एक्सप्रेस ट्रेनों का पंजाब में मार्ग परिवर्तन करके परिचालन किया जाएगा।
ऐसे में दिल्ली-फाजिल्का रूट पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी। बठिंडा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 11:40 बजे व दोपहर 1:38 बजे ठहराव निर्धारित है। इसके अलावा दादर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 5 फरवरी तक अमृतसर से 1:30 घंटे की देरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी। इस ट्रेन का सुबह 8:50 के बजाय 10:20 बजे परिचालन किया जाएगा।
पंजाब के राजपुरा जंक्शन व बठिंडा खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को फरवरी तक विभिन्न रूट की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इनमें दिल्ली-पंजाब रूट की बठिंडा एक्सप्रेस भी 10 दिन रहेगी। दादर एक्सप्रेस का दो महीने अमृतसर से 1:30 घंटे की देरी से परिचालन किया जाएगा। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।