{"_id":"692f41bf4596c9dbd20e65f4","slug":"foundation-stone-laid-for-two-streets-to-be-built-at-a-cost-of-rs-10-lakh-sonipat-news-c-197-1-snp1003-146145-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: 10 लाख से बनने वाली दो गलियों का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: 10 लाख से बनने वाली दो गलियों का शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
फोटो 17: सोनीपत के गन्नौर में प्रणामी मंदिर के पास गलियों के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर नारियल
विज्ञापन
गन्नौर। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने वार्ड नंबर 6 स्थित प्रणामी मंदिर के पास लगभग 10 लाख रुपये से बनने वाली दो गलियों के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार विकास कार्य तेजी से पूरे हों।
उन्होंने कहा कि वार्ड 6 में गलियों के निर्माण से स्थानीय लोगों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को राहत मिलेगी। त्यागी ने ठेकेदार को चेतावनी दी कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि वार्डवासियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र मिल सके।
कार्यक्रम में पार्षद अंकित त्यागी, पार्षद सचिन, पार्षद नरेश, हरविंद्र त्यागी, नरेश, दीपक, प्रवीन, बंसी, रूपेश भी मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वार्ड 6 में गलियों के निर्माण से स्थानीय लोगों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को राहत मिलेगी। त्यागी ने ठेकेदार को चेतावनी दी कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि वार्डवासियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में पार्षद अंकित त्यागी, पार्षद सचिन, पार्षद नरेश, हरविंद्र त्यागी, नरेश, दीपक, प्रवीन, बंसी, रूपेश भी मौजूद रहे।